वृद्धाश्रम में सोशल समृद्धि वेलफेयर सोसायटी पदाधिकारियों ने उपहार देकर बुजुर्गों के साथ खुशियों का किया साझा

वृद्धाश्रम में सोशल समृद्धि वेलफेयर सोसायटी पदाधिकारियों ने उपहार देकर बुजुर्गों के साथ खुशियों का किया साझा

गरीब असहाय निराश्रित की मदद करना संस्था का मुख्य उद्देश डॉ रुचि पांडे

संस्था से उपहार पाकर फूले नहीं समाए बुजुर्ग

बलरामपुर -सोमवार को समृद्धि सोशल वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में वृद्धा आश्रम आवर में बुजुर्गों को उपहार दिया गया संस्था पदाधिकारियों ने बुजुर्गों को मिष्ठान देकर उनके साथ दीपावली की खुशियां मनाई

सदर ब्लॉक के आवर गांव में समाज कल्याण विभाग से संचालित वृद्धा आश्रम मैं सामाजिक संस्था सोशल समृद्धि वेलफेयर सोसायटी पदाधिकारियों ने आश्रम में मौजूद बुजुर्गों का कुशल क्षेम जाना संस्था अध्यक्ष डॉक्टर रुचि पांडे ने कहा कि जिले में वृद्ध आश्रम का संचालन निश्चय ही सरकार की सराहनीय पहल है इस आश्रम में घर से उपेक्षित वृद्ध महिला पुरुष को निशुल्क रूप से आवासीय सुविधा के साथ साथ बुढ़ापे को सुखवा स्वस्थ रहकर बिताने का अवसर देता है उन्होंने गरीब असहाय निराश्रित बुजुर्गों से मिलकर उन्हें उपहार देकर खुशियों को साझा किया उन्होंने आश्रम संचालक व थारू जनजाति महिला विकास समिति प्रबंधक कैलाश नाथ पांडे व अधीक्षक विजय शुक्ला को आश्वस्त किया की इन बुजुर्गों के लिए संस्था 16 नवंबर को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाएगी .

साथ ही साथ आश्रम में उपस्थित सभी बुजुर्गों का नेत्र परीक्षण कराएगी नेत्र परीक्षण में आंख संबंधी दोष पाए जाने पर संस्था स्वयं बुजुर्गों के आंख का ऑपरेशन व दवाइयां स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से उपलब्ध कराएगी संस्था पदाधिकारी उपेंद्र शुक्ला ने कहा इस संस्था का मुख्य उद्देश निस्वार्थ और निशुल्क रूप से समाज सेवा करना है संस्था ने वृद्धाश्रम में उपस्थित सभी बुजुर्गों को दीपावली का मिष्ठान देकर उनके साथ खुशियों को साझा किया इस दौरान डॉक्टर सुजीत कुमार पांडे वेद प्रकाश पांडे कालिंदी शर्मा देव प्रकाश पवन कुमार राजू दद्दू पांडे अर्चना मिश्रा सत्यनारायण मिश्रा डॉ आस्था मिश्रा सूरज कुमार आदि आश्रम कर्मचारी व पदाधिकारी मौजूद रहे

Share this story