Chhattisgarh मे PM मोदी ने राहुल गांधी पर बोला हमला

Chhattisgarh मे PM मोदी ने राहुल गांधी पर बोला हमला

डेस्क -Chhattisgarh में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नक्सल प्रभावित बस्तर में चुनाव प्रचार किया। जगदलपुर में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि त्योहार का दिन है लेकिन फिर भी यहां इतनी भीड़ है आपके स्नेह और प्यार के लिए बहुत आभार।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अटल जी बस्तर के लिए कुछ सपने देखे थे। उनके सपनों को पूरा करने के लिए बार-बार Chhattisgarh और बस्तर आता हूं और जब तक अटल जी का सपना पूरा नहीं कर लेता मैं चैन से नहीं बैठूंगा। उन्होंने कहा कि मैं यहां खाली हाथ नहीं आया हूं, विकास की योजना लाया हूं और इसे हम पूरा भी करेंगे। पहले की सरकारें कहती थीं कि नक्सलियों की वजह से यहां विकास नहीं हो रहा है लेकिन हमारी सरकार ने सभी मुश्किलों का सामना कर विकास किया।

अर्बन माओवादी के बहाने पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो अर्बन माओवादी हैं वो शहरों में एसी में रहते हैं और उनके बच्चे विदेशों में पढ़ते हैं, लेकिन वहां बैठे-बैठे आदिवासी बच्चों की जिंदगी बर्बाद करने का काम करते हैं। कांग्रेस अर्बन माओवादियों के पक्ष में खड़ी होती है लेकिन नक्सलवाद को मुद्दा बनाकर कांग्रेस वोटों की खेती कर रही है।


Share this story