फ़िल्म Thugs of Hindostan की समीक्षा...

फ़िल्म Thugs of Hindostan की समीक्षा...

फिल्म का नाम : Thugs Of Hindostan

डायरेक्टर: विजय कृष्ण अचार्य

स्टार कास्ट: अमिताभ बच्चन ,आमिर खान, फातिमा सना शेख, कैटरीना कैफ, मोहम्मद जीशान अयूब, रॉनित रॉय, इला अरुण आदि।

अवधि: 2 घंटा 44 मिनट

सर्टिफिकेट: U/A

रेटिंग: 3.5 स्टार

Thugs Of Hindostan एक बॉलीवुड एक्शन से भरपूर फिल्म है, जिसका निर्देशन विजय कृष्णा आचार्य ने किया है। इस फिल्म में सभी नदे सितारे नजर आने वाले हैं, जिनमे अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ, फातिमा सना शेख शामिल हैं।

यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। फिल्म की कहानी फातिमा के किरदार के इर्द गिर्द घूमेगी। ठग्स ऑफ हिंदुस्तान 1839 में आई Meadows Taylor's की नॉवेल Confessions of a Thug पर आधारित है। इस फिल्म में एक ठग अपने पूरे गैंग के साथ अंग्रेज सरकार से टकराते दिखेगा। यह फिल्म सिनेमाघरों में कल 8 नवंबर 2018 को रिलीज हो चुकी हैं।

यह हें फ़िल्म की कहानी ---

Thugs of Hindostan 1795 की कहानी दिखाती है। जिसकी जबरदस्त शुरूआत होती है उस सीन से जहां रौनकपुर के शासक, मिर्जा बेग (रौनित रॉय), उनकी बीवी और बच्चे को विश्वासघात द्वारा निर्मता से मौत के घाट उतार दिया जाता है। ये हरकत करने वाला और कोई नहीं बल्कि ब्रिटिश ऑफिसर क्लाइव (लॉयड ओवेन) है। इस शाही परिवार की आखिरी जीवित सदस्य होती है जाफिरा, जिसे उसके पिता के भरोसेमंद सेनापति खुदाबख्श बचा लेता है।

अंग्रेज कमांडर जॉन क्लाइव (लॉयड ओवेन) धोखे से रोनकपुर को कब्जा लेता है। वहां के नवाब मिर्जा सिकंदर बेग (रोनित रॉय) के परिवार को अंग्रेज मार देते हैं, लेकिन उसकी बेटी जफीरा (फातिमा सना शेख) को राज्य का वफादार खुदाबख्श आजाद (अमिताभ बच्चन) बचा कर ले जाता है।

फिल्म की कहानी 11 साल आगे पहुंचती है, जहां हमें दिखाया जाता है कि खुदाबख्स मसीहा बन चुका है जो अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। वहीं उसके साथ है बड़ी हो चुकी जाफिरा (फातिमा सना शेख)। जाफिरा अपने परिवार के साथ बर्बरता करने वाले अंग्रेजों से बदला लेने के लिए बेताब है। दोनों अपने लोहों को अंग्रेजों के खिलाफ खड़ा करते हैं और इस फौज को नाम देते हैं 'आज़ाद'। 'आज़ाद' को धर दबोचने के लिए क्लाइव एक ठग से मदद लेता है, जिसका नाम है फिरंगी मल्लाह (आमिर खान)। विदेशी रंग ढंग वाले इस फिरंगी मल्लाह की फितरत किसी गिरगिट से कम नहीं है। फिरंगी मल्लाह एक ऐसा इंसान है जो कमाई के लिए किसी भी हद तक जा सकता है और कोई भी रंग बदल सकता है। अपनी चालाकी के लिए मशहूर फिरंगी मल्लाह फिल्म का शातिर खिलाड़ी है।

करीब एक दशक तक आजाद छुपकर अपने लोगों को इकट्ठा करता है और फिर अंग्रेजों के खिलाफ गुरिल्ला युद्ध छेड़ देता है। इस जंग में जफीरा भी अपने परिवार का बदला लेने के लिए उसके साथ है।
आजाद की बढ़ती ताकत से परेशान अंग्रेज उसे उसी के अंदाज में मात देने के लिए किसी शातिर आदमी को तलाशते हैं। उनकी तलाश फिरंगी मल्लाह (आमिर खान) पर पूरी होती है। फिरंगी अवध का रहने वाला एक छोटा-मोटा ठग है, जो किसी भी तरह पैसा कमाने की जुगत में रहता है। वह अंग्रेजों के लिए ठगों को पकड़वाने का काम करता है। वहीं सुरैया (कैटरीना कैफ) एक नाचने वाली है। फिरंगी उसका आशिक है। अंग्रेजों की योजना के मुताबिक फिरंगी ठगों की सेना में अंग्रेजों का मुखबिर बनकर शामिल हो जाता है।

क्या हैं विशेष--

फिल्म की काफी शूटिंग जोधपुर के मेहरानगढ़ किले में हुई है। इसके अलावा, जहाज वाले लड़ाई के सीन माल्टा में शूट किए गए हैं। मानुष नंदन की सिनेमटोग्रफी कमाल की है, जो कि आपको रोमांचित कर देती है। खासकर पानी के जहाजों पर लड़ाई के सीन काफी रोमांचक हैं। फिल्म के सेट काफी भव्य हैं। लेकिन 1795 के दौर को भव्य तरीके से दिखाने की चाहत में ही शायद इसका बजट 350 करोड़ के करीब पहुंच गया।

यह फ़िल्म अब तक की सबसे महंगी हिंदी फिल्म मानी जा रही है। फिल्म का बजट 240 करोड़ रुपये था। फिल्म यशराज बैनर के तले बनी है। आपको बता दें कि इससे पहले पद्मावत को सबसे महंगी हिंदी फिल्म का तमगा हासिल था। फिल्म पद्मावत का बजट 210 करोड़ रुपये था। हालांकि, 2.0 और बाहुबली 2 को दक्षिणी भाषा की फिल्म होने के नाते इससे अलग रखा गया है।

फिल्म के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स फिल्म रिलीजिंग से पहले ही 150 करोड़ रुपये में बेचे जा चुके हैं। बात करें सलमान खान की फिल्म रेस 3 की तो उसके यह राइट्स 130 करोड़ रुपये में बिके थे। तीसरे रिकॉर्ड की बात करें तो यह फिल्म दुनियाभर की 7000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। वहीं, बाहुबली 6500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी।

सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग वाली हिंदी फिल्म है। बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन 2 लाख एडवांस टिकट बुक हुए हैं। बता दें कि यह अब तक सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग बताई जा रही है। ठग्स ने इस मामले में सलमान की हिट फिल्म टाइगर जिंदा है और रणबीर की संजू का रिकॉर्ड तोड़ डाला है।

पर्दे पर आमिर और अमिताभ को साथ देखना उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। अमिताभ बच्चन ने इस उम्र में शानदार एक्शन सीन्स वाला रोल किया है। पानी के जहाजों पर उनके लड़ाई के सीन जबरदस्त हैं। मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर हमेशा की तरह अपने रोल में पूरी तरह रम गए हैं। एक मसखरे धोखेबाज ठग के किरदार को उन्होंने बखूबी निभाया है। फातिमा सना शेख को भी दंगल के बाद करियर की शुरुआत में ही एक और बड़ी फिल्म मिली है। फिल्म की असल हीरोइन वही हैं। कैटरीना कैफ को जरूर फिल्म में बहुत कम फुटेज मिली है। वह महज दो गानों तक ही सीमित हैं। जॉन क्लाइव के रोल में लॉयड ओवेन भी जोरदार लगे हैं।

इस फ़िल्म के निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य ने धूम, धूम 2, प्यार के साइड इफेक्ट्स, गुरु जैसी फिल्मों में कभी स्क्रीनप्ले तो कभी संवाद लिखने का काम किया. बाद में अक्षय कुमार, सैफ अली खान और करीना कपूर को लेकर उन्होंने "टशन" का निर्देशन भी किया था. इसके बाद आमिर खान के साथ धूम 3 और अब अमिताभ बच्चन और आमिर खान को लेकर "ठग्स ऑफ हिंदुस्तान" बनाई है. फिल्म का टीजर और ट्रेलर काफी भव्य रहा. पहली बार अमिताभ बच्चन और आमिर खान को एक साथ, पर्दे पर देखने का काम भी पूरा हुआ है.


फिल्म की काफी शूटिंग जोधपुर के मेहरानगढ़ किले में हुई है। इसके अलावा, जहाज वाले लड़ाई के सीन माल्टा में शूट किए गए हैं। मानुष नंदन की सिनेमटोग्रफी कमाल की है, जो कि आपको रोमांचित कर देती है। खासकर पानी के जहाजों पर लड़ाई के सीन काफी रोमांचक हैं। फिल्म के सेट काफी भव्य हैं। लेकिन 1795 के दौर को भव्य तरीके से दिखाने की चाहत में ही शायद इसका बजट 350 करोड़ के करीब पहुंच गया।


क्यों देख सकते हैं फिल्म Thugs of Hindostan

फिल्म की कहानी दिलचस्प है। फ़िल्म में जिस तरह से 17वीं शताब्दी को दर्शाया गया है वह लाजवाब है. अमिताभ ने एक बार फिर से बेहतरीन अभिनय का किया है. आमिर खान ने दिल जीतने की पुरजोर कोशिश की है. जो मुकम्मल भी हुई है. दोनों के बीच फिल्माए गए बहुत सारे सीक्वेंस कमाल के हैं।

फिल्म में फातिमा सना शेख ने सहज अभिनय किया है. साथ ही साथ फिल्म के बाकी किरदार जैसे रोनित रॉय इला अरुण का काम भी अच्छा है. कटरीना कैफ का रोल बहुत कम है, लेकिन ठीक है वहीं मोहम्मद जीशान अयूब ने बढ़िया अभिनय किया है.

इस फिल्म को देखने के दौरान अच्छा वीएफएक्स देखने को मिलता है. फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर भी बढ़िया है. आमिर और मोहम्मद जीशान अयूब, कई मौकों पर हंसाते हैं जिसकी वजह से फिल्म देखने का मजा और बेहतर होता है।

फिल्म का म्यूजिक अजय-अतुल ने दिया है। हालांकि इसके तीनों ही गाने कुछ खास नहीं हैं।अगर आप आमिर खान और अमिताभ बच्चन के जबरदस्त फैन हैं, तो इस फिल्म को उनकी बेहतरीन ओर दमदार अदाकारी के लिए देख सकते हैं।
पंडित दयानंद शास्त्री

Share this story