डिप्टी सीएमओ की गोण्डा में संदिग्ध मौत, परिवार ने भ्रस्ट सिस्टम का लगाया आरोप

डिप्टी सीएमओ की गोण्डा में संदिग्ध मौत, परिवार ने भ्रस्ट सिस्टम का लगाया आरोप

गोण्डा में प्रभारी सीएमओ का लटकता शव मिलने से मचा हड़कम्प

गोण्डा । उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा.गयासुद्दीन हसन की आज सुबह अपने घर के लॉन में सन्दिग्धावस्था में पेड़ से लटकती लाश मिलने से हड़कम्प मच गया l
पुलिस अधीक्षक लल्लन सिंह ने बताया कि पिछले चौदह दिनों से प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत डा.गयासुद्दीन हसन (48)की कोतवाली नगर क्षेत्र में स्थित उनके आवास के लॉन में लगे अमरूद के पेड़ से कपड़े से लटकती लाश भोर में मिली है l मृतक की पत्नी हिना की रिपोर्ट पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को उतरवाकर मृत्यु का कारण जानने के लिये पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है l डा.गयासुद्दीन की पत्नी ने मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ।
पुलिस ने चिकित्सक के परिजनो से पूछताछ शुरू कर दी है l घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम जांच कर रही है l सीएमओ डा संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि गयासुद्दीन जिला कुष्ठ रोग अधिकारी के पद पर तैनात थे l वे प्रयागराज जिले के रहने वाले थे l उन्होने बताया कि पोस्टमार्टम के लिये तीन चिकित्सको की टीम गठित कर दी गयी है lफिलहाल पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है l
पूर्व में भी किया था आत्म हत्या का प्रयास

डॉ. हसन, अपनी पत्‍‌नी हिना हसन व दो बच्चे उनके साथ रहते हैं। बुधवार दोपहर डॉ. हसन एक गांव के दौरे पर गए थे। वहां संक्रामक फैलने की सूचना पर अधिकारियों ने उन्हें भेजा था। बुधवार दोपहर काम निपटाकर डॉ. हसन घर पहुंचे। उस समय उनकी पत्‍‌नी ही घर में थी। डॉ.हसन ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर आग लगा ली। वह चिल्लाने लगे। पत्‍‌नी के दरवाजा खोलने की बात कहकर रोने लगी। डॉ. हसन ने दरवाजा खोल दिया और आग बुझाने लगे। आग बुझाने में पत्‍‌नी का भी हाथ झुलस गया। घर में वह दर्द से तड़पते रहे। इसी बीच किसी ने सीएमओ को सूचना दी। इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया था ।

13 साल पहले हुई थी उतरौला में डॉक्टर हसन की तैनाती

इलाहाबाद जिले के करैली स्कीम मुहल्ला निवासी डॉ. गयासुल हसन की पहली तैनाती बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील में हुई। इसके बाद उनका तबादला गोंडा हो गया। डॉ.हसन गोंडा, काजीदेवर, मुजेहना, रुपईडीह, बेलसर में अधीक्षक के पद पर रह चुके है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कुष्ठ अधिकारी व जिला क्षय रोग अधिकारी की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। वह लेविल तीन के अधिकारी हैं। जिला क्षय रोग अधिकारी के बाद से वह परेशान थे।

चार बार दे चुके थे डाक्टर हसन इस्तीफा

अधीक्षक डॉ.हसन कार्य की अधिकता व अधिकारियों की कार्यशैली के ऊबकर चार बार इस्तीफा भी दे चुके हैं। अधिकारियों के मान मनौव्वल पर वह मान जाते थे। इस बार भी उन्होंने एक उच्चाधिकारी व लिपिक पर आरोप लगाते हुए इस्तीफा भेजा था। उनके इस्तीफे पर कुछ विचार नहीं हुआ।

Share this story