Deepika Padukone और Ranveer Singh की 2 अलग-अलग रीति-रिवाजों से होगी शादी

Deepika Padukone और Ranveer Singh की 2 अलग-अलग रीति-रिवाजों से होगी शादी

14 नवंबर को Deepika Padukone और Ranveer Singh की कोंकणी परंपरा से शादी होगी |

डेस्क-Deepika Padukone और Ranveer Singh की जो सात समुंदर पार इटली के लेक कोमो में 14-15 नवंबर 2018 को शादी करने वाले हैं।

13 नवंबर से शुरू होंगे शादी की रस्में


13 नवंबर से रणवीर-दीपिका की शादी की रस्में शुरू होंगी। इस दिन संगीत सेरेमनी होगी। जिसमें क्लोज फ्रेंड्स और फैमिलीवाले शामिल होंगे।

 Deepika Padukone और Ranveer Singh इस दिन होगी शादी


रणवीर-दीपिका 14 और 15 नवंबर को शादी के बंधन में बंधेगे। शादी इटली के लेक कोमो में होगी, जहां कई हॉलीवुड सेलेब्स की शादियां हो चुकी हैं।

दो अलग-अलग रीति-रिवाज से होगी शादी


14 नवंबर को दीपिका पादुकोण के कल्चर के मुताबिक कोंकणी परंपरा से शादी होगी तो 15 को रणवीर सिंह की तरफ से सिंधी रीति रिवाज से सात फेरे होंगे। मतलब 2 अलग-अलग रीति-रिवाजों से शादी होगी।

दो बार दुल्हन का जोड़ा पहनेंगी दीपिका


कोंकणी रीति रिवाज से होने वाली शादी में दीपिका ट्रेडिशनल साड़ी और गोल्डन जूलरी पहनेंगी जबकि सिंधी रीति-रिवाज से होने वाली शादी में वो पिंक और पर्पल कलर के लहंगे में नजर आएंगी। अनुष्का की तरह दीपिका भी अपने फेवरेट डिजाइनर सब्यसाची के कलेक्शन की ड्रेसेस पहनेंगी।

किशमिश भिगोकर खाने से कई बीमारियाँ होती हैं दूर
शादी में शामिल होंगे कम से कम मेहमान


दीपिका-रणवीर की शादी में बॉलीवुड से गिनती के लोगों को ही बुलाया गया है। इनमें फराह खान, शाहरुख खान, संजय लीला भंसाली, आदित्य चोपड़ा और अर्जुन कपूर का नाम शामिल है। खबरों की माने तो लेक कोमो में सिर्फ 30 करीबी फ्रेंड्स और रिश्तेदारों को ही इनवाइट किया गया है।

शादी में नो फोन्स


इस शादी को काफी प्रायवेट रखा जाएगा। लेकिन शादी की तस्वीरें लीक न हो इसके लिए मेहमानों से खास अपील की गई है कि वो इवेंट में सेलफोन्स न लाए।

ठंडक में जरूर खाएं खजूर कई बीमारियां होंगी दूर


Share this story