घर से नेगेटिव एनर्जी दूर करने के लिए Living Room में लगाएं Crystal Balls

घर से नेगेटिव एनर्जी दूर करने के लिए Living Room में लगाएं Crystal Balls

Crystal Balls को हमेशा अपने Living Room में दक्षिण पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए|

डेस्क-फेंगशुई के अनुसार घर के अंदर Crystal Balls लगाने से नेगेटिव एनर्जी बाहर चली जाती है। माना जाता है कि इससे आपकी आर्थिक तंगी दूर हो सकती हैं|

क्रिस्टल बॉल को हमेशा अपने Living Room में दक्षिण पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए।

क्रिस्टल बॉल्स को लिविंग रूम में इसलिए लगाया जाता है क्योंकि ये रूम आपके मेलजोल का रूम है। यहां आप दूसरों से मेल-मिलाप करते है। इसे अपने लिविंग रूम में लगाने से समाज में आप Favourite होते हैं। क्रिस्टल बॉल से पूरा लाभ पाने के लिए इसे दिन में तीन बार क्लॉक वाईज घुमाएं।

Crystal Balls घर के मुख्य दरवाजे पर लगाने से पहले इन बातों को रखे ध्यान

  • घर में लगाने से पहले जान लें कि किस रंग का क्रिस्टल होना चाहिए ।
  • अगर आपके जीवन में रोमांस की कमी है तो पिंक व पर्पल रंग के क्रिस्टल को लगाएं।
  • इसे अपने बैडरूम में लगा सकते हैं।
  • इसी प्रकार रचनात्मक क्षमता के विकास के लिए सफेद रंग का क्रिस्टल स्थापित करना चाहिए।
  • घर के मुख्य दरवाजे पर Crystal Balls लगने से धन का लाभ होता है |
  • घर के मुख्य दरवाजे पर Crystal Balls लगने से पॉजिटिव एनर्जी आती है |
  • बुरी नजर से भी घर को बचता है |

Deepika Padukone और Ranveer Singh की 2 अलग-अलग रीति-रिवाजों से होगी शादी

Share this story