अगर आप भी Online Ticket बुक कराते है तो हो जाये अलर्ट

अगर आप भी Online Ticket बुक कराते है तो हो जाये अलर्ट

Online Ticket बुक कराते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए|

डेस्क-आजकल बिजी लाइफ में किसी के पास टाइम नही होता है की वह टिकट सब Online Ticket ही बुकिंग करते है |Online Travel Bookings आसान तो होती है, लेकिन यहां भी अलर्ट रहने की जरूरत है।

कई बार ठग लोकप्रिय वेबसाइट के नाम से मिलते-जुलते वेबसाइट बना लेते हैं। इन पर आकर्षक ऑफर भी पेश किए जाते हैं, जिनके जाल में फंस कर लोग ठगी के शिकार हो जाते हैं। इसलिए हमेशा भरोसेमंद प्लेटफॉर्म से ही बुकिंग कराएं।

Deepika Padukone और Ranveer Singh की 2 अलग-अलग रीति-रिवाजों से होगी शादी

Online Ticket बुक कराते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए|जिससे आप आपाधापी के साथ जालसाजी में ना फंसे |

टूर बुक कराते समय टूर ऑपरेटर और उसके द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें।

पहली बार विदेश यात्रा पर जा रहे हैं तो पासपोर्ट बनने से पहले टूर बुकिंग न कराएं और ग्रुप टूर में जाने को प्राथमिकता दें।

आइए जानते हैं Online Ticket बुक करते समय किन बातों से रहें अलर्ट

  • बुकिंग से पहले यह देख लें कि आपके पासपोर्ट की अवधि टूर की तिथियों के समय छह माह से कम न रह जाए।
  • टूर कीमतों में अक्सर बेसिक साइट सीन शामिल होते हैं।
  • दूसरे साइट सीन के बारे में टूर आपरेटर से जानकारी ले सकते हैं और पहले से उनकी बुकिंग करा सकते हैं।
  • टूर कीमतों में केवल ब्रेकफास्ट शामिल होता है।
  • डिनर आदि के लिए उस शहर के इंडियन रेस्तरां की जानकारी टूर आपरेटर से ले सकते हैं।
  • कुछ टूर आपरेटर यहीं भुगतान लेकर वहां के रेस्तरां के फूड कूपन की व्यवस्था भी करते हैं।

किशमिश भिगोकर खाने से कई बीमारियाँ होती हैं दूर

Share this story