खूबसूरत और जवां Skin पाने के लिए आपनाये ये घरेलू उपाय

अपने Skin की खूबसूरती को लंबे समय तक बरकरार रखने के लिए आपको आपने स्किन की केयर करना बहुत ही जरूरी होता है।

डेस्क-हर लड़की का चाहती है की वह सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखे| लेकिन अक्सर देखा जाता है की लड़कियां अपने skin की प्रॉब्लम से परेशान रहती हैं |


अगर आप भी खूबसूरत और जवां स्किन तो अपनाये ये कुछ घरेलू उपाय जिसे आपकी खूबसूरती में चार चाँद लग जाएगी |अपने Skin की खूबसूरती को लंबे समय तक बरकरार रखने के लिए आपको आपने स्किन की केयर करना बहुत ही जरूरी होता है। जिसके लिए यह जरूरी नही की आप पॉर्लर ही जाओ आपके किचन में मौजूद कुछ चीज़ों के इस्तेमाल से भी आप बिना किसी साइड इफेक्ट के पा सकती हैं खुबसूरत त्वचा ।

घर से नेगेटिव एनर्जी दूर करने के लिए Living Room में लगाएं Crystal Balls

आइए जानते है खूबसूरत और जवां Skin पाने के क्या है घरेलू उपाय


कोको पाउडर+दूध


कोको पाउडर और मिल्क मास्क, चेहरे की सारी झुर्रियों को मिटा देने वाला फेस पैक है। इसे एक्सफोलिएटिंग मास्क भी कहते हैं। यह चेहरे को ताज़गी और यंगर लुक देता है।

सामग्री1 टीस्पून कोको पाडडर 3 टेबलस्पून दूध

  • एक बाउल में दोनों चीज़ों को अच्छी तरह मिलाएं।
  • इस फेस मास्क को 5-10 मिनट तक चेहरे पर लगा कर छोड़ दें।
  • मास्क के सूख जाने पर ही चेहरा धोएं।
  • टॉवल से हलके हाथों से चेहरा पोछें।
  • इससे चेहरा निखरने के साथ ही झुर्रियों को भी दूर करेगा।

केला+मलाई

केला पूरी तरह से एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होता है। साथ ही इसमें विटमिन A और E भी मौज़ूद होता है। इससे बेहतरीन एंटी-एजिंग मास्क तैयार किया जा सकता है।

सामग्री1 मैश किया हुआ केला1 टेबलस्पून मलाई1 टीस्पून शहद

  • एक बोल में तीनों को अच्छी तरह मिलाएं।
  • चेहरा धोकर इसे लगाएं।
  • इस मास्क को 30 मिनट लगा रहने के बाद पानी से सा$फ कर लें।
  • इससे त्वचा रिंकल-फ्री, जवां और आकर्षक नज़र आएगी।

स्ट्रॉबेरी मास्क

रिंकल फ्री, यंग और एनर्जेटिक दिखना चाहती हैं तो स्ट्रॉबेरी मास्क का इस्तेमाल ज़रूर करें। इसमें एग योक को भी शामिल कर स्किन को बनाएं निखरा हुआ।

सामग्री 10-12 स्ट्रॉबेरीज़ 1 एग योक

  • स्ट्रॉबेरी का पेस्ट बना कर इसमें एग योक डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
  • इसे फेस पर 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं।
  • 10 मिनट बाद धो लें।इससे स्किन टाइट हो जाएगी और त्वचा यंग नज़र आने लगेगी |


अगर आप भी Online Ticket बुक कराते है तो हो जाये अलर्ट


Share this story