आज तीसरी बार खुलेगा Sabarimala मंदिर का कपाट तृप्ति देसाई ने हवाई अड्डे पर किया नाश्ता

आज तीसरी बार खुलेगा Sabarimala मंदिर का कपाट तृप्ति देसाई ने हवाई अड्डे पर किया नाश्ता

Sabarimala मंदिर के अंदर प्रवेश करने की अनुमति दे दी थी।

केरल-आज से दो महीनों के लिए इस Sabarimala मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे। उच्चतम न्यायालय का आदेश आने के बाद यह तीसरा मौका है जब मंदिर के द्वार खुलने वाले हैं।

सितंबर के आखिर में न्यायालय ने सदियों से चली आ रही परंपरा के खिलाफ अपना फैसला सुनाया था और हर उम्र की महिला को Sabarimala मंदिर के अंदर प्रवेश करने की अनुमति दे दी थी। न्यायालय के इस फैसले का भक्तों सहित कई राजनीतिक पार्टियां लगातार विरोध कर रही हैं।

गुरुवार को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सभी पार्टियों की एक बैठक बुलाई थी। जो सफल नहीं रही क्योंकि भाजपा और कांग्रेस ने इसे ड्रामा करार दिया था। इसी बीच सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति देसाई Sabarimala मंदिर में दर्शन करने के लिए कोच्ची हवाई अड्डा पहुंच गई हैं। उनका कहना है कि वह 17 नवंबर को महिलाओं के एक समूह के साथ मंदिर में दर्शनों के लिए जाएंगी। इसके लिए उन्होंने पुलिस से सुरक्षा मांगी है।

इसे भी पढ़े -INDWvsIREW Team India ने Ireland को हराकर Semifinal में बनाई जगह

इसे भी पढ़े -MadhyaPradesh : Prime Minister Narendra Modi और Rahul Gandhi चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित

देसाई का कहना है कि यदि उनपर हमला हुआ तो इसके लिए केरल के मुख्यमंत्री और डीजीपी जिम्मेदार होंगे। आज सुबह कोच्ची हवाई अड्डा पहुंचने पर वह उससे बाहर नहीं निकल पाईं क्योंकि बहुत से प्रदर्शनकारी बाहर मौजूद हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि देसाई और उनके साथियों को हवाई अड्डे से बाहर नहीं आने दिया जाएगा जिसके बाद वहां पर तनाव उत्पन्न हो गया। देसाई पुणे से तड़के करीब चार बजकर 40 मिनट पर यहां पहुंची। भूमाता ब्रिगेड की संस्थापक देसाई कोच्ची हवाई अड्डे के अंदर ही नाश्ता कर रही हैं। भारी विरोध की वजह से वह हवाई अड्डे से बाहर नहीं निकल पाई हैं।

Share this story