आर पार के मूड में संत 25 नवंबर को तय होगा राम मंदिर का निर्माण

आर पार के मूड में संत 25 नवंबर को तय होगा राम मंदिर का निर्माण
  • 25 नवंबर को संत समुदाय की होगी धर्मसभा
  • जिले के 50 हजार से ज्यादा लोग होंगे शामिल

बाराबंकी. अयोध्या में राम मंदिर बनाने के मुद्दा दिनों दिन गर्माता जा रहा है। हिंदू संगठनों समेत तमाम साधु-संत मंदिर को लेकर आर-पार के मूड में आ गए हैं। इसी क्रम में बाराबंकी के कैलाश आश्रम के संत सुरेंद्र चैतन्य ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की मांग को लेकर 25 नवंबर को संत समुदाय की ओर से धर्मसभा होगी।

उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा हिंदू धर्म की आस्था को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द राम मंदिर को लेकर फैसला सुनाया जाना चाहिए। वहीं विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अमित शुक्ला ने कहा कि हिंदू समाज मंदिर मुद्दे का शीघ्र निस्तारण चाहता है।

इसी को लेकर अयोध्या में धर्मसभा होने जा रही है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में पांच सौ जगहों पर सभा होगी। इसमें जिले से 50 हजार से अधिक संख्या में लोग पहुंचेगे। वहीं हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय महामंत्री मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि इस बार धर्मसभा के माध्यम से संत सरकार के सामने यह बात रखेंगे कि संसद में मंदिर निर्माण संबंधी कानून बने। इसको लेकर शंखनाद कार्यक्रम चलाया जा रहा है। प्रभातफेरी के माध्यम से धर्मसभा में पहुंचने का आह्वान किया जा रहा है।

रिपोर्टर, सैफ मुख्तार

Share this story