पांच जिलों में 16 वारदातों को दे चुके थे अंजाम बाराबंकी पुलिस ने किया खुलासा

पांच जिलों में 16 वारदातों को दे चुके थे अंजाम बाराबंकी पुलिस ने किया खुलासा
  • कई जिलों में चोरी की वारदात को दे चुके थे अंजाम
  • गिरोह चढ़ा बाराबंकी पुलिस के हत्थे

बाराबंकी-प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत आसपास के तमाम जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा है। बाराबंकी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके दो बदमाश भागने में कामयाब हो गए। इस गिरोह के पकड़े जाने से पांच जिलों की कुल 16 वारदातों का खुलासा हुआ है।

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक वीपी श्रीवास्तव ने बताया कि क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस ने इस गिरोह का राजफाश किया है। एसपी ने बताया कि यह गिरोह लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बाराबंकी, फैजाबाद, उन्नाव, कानपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़ सहित अन्य जिलों में भी रेकी कर वारदात करते थे। इस गिरफ्तारी से लखनऊ की छह बाराबंकी की तीन, फैजाबाद, अमेठी, रायबरेली, उन्नाव की एक-एक वारदात का राजफाश हुआ है। गिरोह के पास से चोरी के 45 हजार रुपये, दस मोबाइल, दो एलईडी टीवी, जेवरात, सिलेंडर और वारदात में प्रयोग होने वाली कार बरामद की है।
रिपोर्टर, सैफ मुख्तार

Share this story