छत्तीसगढ़ में जनसभा सम्बोधित करते हुए PM मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला

छत्तीसगढ़ में जनसभा सम्बोधित करते हुए PM मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला

छत्तीसगढ़-प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे है हुए कहा एक तरफ बम बन्दूक का भय दिखाया जा रहा था।

लोगो को मौत के घाट उतार करके लोकतंत्र का गला दबोचने का निर्लज प्रयास हो रहा था। दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ की जनता ने पहले चरण में भारी मतदान देकर भारत के लोकतंत्र की ताकत को सिद्ध कर दिया है |

प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने और भी कहा 20 नवंबर को वोटिंग के सारे रिकॉर्ड तोड करके ऐसे हिंसा करने वालों को करारा जवाब देंगे लोगों को लगता था कि लाल किले से भाषण देने का अधिकार एक ही परिवार को है। राजदरबारी एक ही परिवार का गीत गाते हैं | मैं जब पिछली बार अंबिकापुर आया था तो यहां लाल किला बनाया था। वह अंबिकापुर के लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब था और जिन्होंने अंबिकापुर को बदनाम कर दिया उनका हिसाब मांगने का समय आ गया है। इस चुनाव में चुन-चुनकर उनको घर भेजेंगे |

आज देश में भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो बिना भेदभाव के, बिना तेरे मेरे के, बिना अपने पराए के किसी भी प्रकार का भेदभाव किए बिना एक मंत्र को लेकर चल रही है "सबका साथ, सबका विकास है कांग्रेस अनेक वर्षों तक तेलंगाना की मांग ठुकराती रही, तेलंगाना का आंदोलन करने वालों पर गोलियों चलाती रही लेकिन कभी संसद में चर्चा नहीं की।

जब राजनीतिक उल्लू सीधा करने की बारी आयी तो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लोगों के हकों को बिना सुने ही फैसला कर दिया कांग्रेस ने देश में चार पीढ़ियों तक शासन किया लेकिन उसका हिसाब नहीं दिया ऊपर से हमसे हिसाब मांग रहे है। पहले अपने चार पीढ़ियों का हिसाब दो कांग्रेस पार्टी को नींद नहीं आ रही है कि ये हमारे परिवार की विरासत हमारी राजगद्दी को ये चाय वाला कैसे चुरा ले गया |

Share this story