भेजे गए मैसेज वापस ले सकते हैं Facebook Messenger पर भी ऐसे काम करेगा अनसेंड फीचर

भेजे गए मैसेज वापस ले सकते हैं Facebook Messenger पर भी ऐसे काम करेगा अनसेंड फीचर

Facebook के प्रवक्ता ने टेक क्रंच से कहा है कि जल्द ही इसे दुनिया भर के यूजर्स को दिया जाएगा|

डेस्क-Facebook Messenger में भी अब आप मैसेज भेज कर वापस ले सकेंगे. इससे पहले ये फीचर Whatsapp सहित दूसरे इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप्स में दिया गया है.Instagram में भी Unsend का Features दिया गया है |

Facebook ने मैसेंजर में अनसेंड फीचर की शुरुआत

  • अब फेसबुक ने मैसेंजर में भी अनसेंड फीचर की शुरुआत कर दी है.
  • Remove for everyone फीचर के तहत यूजर्स मैसेंजर पर भेजे गए मैसेज को 10 मिनट के अंदर वापस ले सकते हैं.
  • मैसेज में टेक्स्ट, चैट्स, वीडियोज और फोटोज भी शामिल हैं. 10 मिनट के बाद आप इस फीचर को यूज नहीं कर सकते हैं|

अगर आप भी लंबे समय तक दिखना चाहते है यंग तो आज से खाना शुरू कर दे अखरोट

जल्द ही इसे दुनिया भर के यूजर्स को दिया जाएगा

  • कंपनी ने इसका ऐलान पहले ही कर दिया था, लेकिन इसकी टेस्टिंग लिमिटेड यूजर्स के साथ की जा रही थी.
  • Facebookc CEO मार्क जकरबर्ग की तरफ से कुछ लोगों के INBOX में मैसेज भेजे गए थे जो खुद से डिलीट हो गए.
  • इसके बाद Facebook की जमकर आलोचना हुई कि बिना यूजर की परमिशन के कंपनी ने ऐसा कैसे किया.
  • इसके बाद ही फेसबुक ने यह कन्फर्म किया था कि अनसेंड फीचर आने वाला है. इस फीचर की स्क्रीनशॉट पहले भी इंटरनेट पर देखी गई थी.
  • अब भी फेसबुक ने मैसेंजर के इस अनसेंड फीचर को पोलैंड, बोलिविया, कोलंबिया और लिथुऐनिया जैसे देशों के लिए ही जारी किया है.
  • इसे एंड्रॉयड और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म के लिए दिया गया है. Facebook के प्रवक्ता ने टेक क्रंच से कहा है कि जल्द ही इसे दुनिया भर के यूजर्स को दिया जाएगा.
  • फेसबुक के PR मैनेजर ने कहा है कि फेसबुक यूजर द्वारा Delete किए गए मैसेज की प्राइवेट कॉपी अनसेंड फीचर यूज करने के बाद भी रहेगी.
  • हालांकि यह सिर्फ कुछ देर के लिए ही रहेगी. कंपनी ये सुनिश्चित करेगी कि ऐसा करके हैरेसमेंट न किया जा सके.

अनसेंड फीचर को यूज कैसे करे यूज़

  • अनसेंड फीचर को यूज करने के लिए भेजे गए मैसेज को लॉन्ग टैप करना होगा.
  • यहां दो Option दिखेंगे पहला Option Remove for everyone होगा, जबकि दूसरे Remove for you होगा. यहां से आप सेलेक्ट कर सकते हैं|

सर्दियों में Health के लिए मूंगफली खाना होता है फायदेमंद

Share this story