PM मोदी ने कहा अलग-अलग इलाके में कांग्रेस अलग-अलग भाषा बोलती है

PM मोदी ने कहा अलग-अलग इलाके में कांग्रेस अलग-अलग भाषा बोलती है

ग्वालियर-प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने ग्वालियर में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अलग-अलग इलाके में कांग्रेस अलग-अलग भाषा बोलती है, वो हर जगह कहते हैं कि मुख्यमंत्री तो यही बनने वाला है, 8-8 मुख्यमंत्री के चेहरों के साथ कांग्रेस भटक रही है|

कांग्रेस को पता है कि ये सत्ता में नहीं आने वाले, तो भांति-भांति के वादें करने लगते हैं। ये उस बाबा की तरह हो गए हैं जो कहता है कि समोसे और पकोड़े खाओ तो कृपा आएगी | मैं और मैं नहीं तो कोई नहीं, यही काग्रेस पार्टी का जीवन मंत्र रहा है। कांग्रेस पार्टी एक परिवार के लिए ही पैदा हुई है और एक ही परिवार के लिए जीती है और उसी परिवार के लिए देश का भविष्य भी दाव पर लगा देती है अगर आप अपने बच्चों के भविष्य को बर्बाद नहीं होने देना चाहते हैं |

इसे भी पढ़े -PAKvsNZ Pakistan ने New Zealand के 2 बल्लेबाजो को किया आउट

इसे भी पढ़े -ICC Womens World T20 2018 Team India आज भिड़ेगी Australia से

  • प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने ये कहा तो आज ही संकल्प लें कि मध्य प्रदेश क्या देश में कहीं भी कांग्रेस के पैर जमने नहीं देंगे |
  • हम कांग्रेस पार्टी को चुनौती के साथ कहते हैं, 55 साल में कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को जितना दिया हमनें 15 साल में उससे अनेको गुना दिया है
  • भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश से बीमारू राज्य का कलंक हटाने का काम किया है।
  • अब MP का मतलब बदल गया है अब MP का मतलब हो गया है
  • पूरे देश में ग्रामीण इलाकों में गरीबों को सबसे ज्यादा घर देने वाला प्रदेश मध्य प्रदेश बना है |

Share this story