सर्दियों के मौसम में Glowing Face पाने के लिए अपनाये ये घरेलू उपाय

सर्दियों के मौसम में Glowing Face पाने के लिए अपनाये ये घरेलू उपाय

सर्दी के मौसम में Glowing Face पाने के लिए त्वचा को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है|

डेस्क-सर्दियों के मौसम में फेस की ख़ूबसूरती को बरकरार रखना हर लडकी की चाहत होती है|फिर चाहे सर्दी का मौसम हो या गर्मीl लेकिन Face की Glowing चली जाती है |

सर्दी में स्किन की देखभाल करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है क्योंकि सर्दी में त्वचा ज्यादा रूखी बेजान और शुष्क रहती है| सर्दी के मौसम में हमारी त्वचा को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है, क्योकि सर्दी में चलने वाली ठंडी हवा के झोकें सौन्दर्य पर काफी असर डालते हैं |

आइए जानते है सर्दियों में Glowing  Face पाने के लिए अपनाये ये घरेलू उपाय

सरसों का तेल

  • स्किन की देखभाल के लिए स्नान करने के आधे घंटे पहले गुन-गुने सरसों के तेल से पूरे बॉडी पर मालिश कर ले और फिर गुनगुने पानी से नहां ले|
  • सर्दियों मै चेहरे की नमी बनाए रखने लिए और Skinरूखी होने से बचाने के लिए अपने हाथ की उंगली को गुनगुने पानी मे गीला कर ले, फिर उस उंगली से पूरे चेहरे पर शहद लगाएँ, 15-20 मिनट बाद अपने चेहरे को साफ़ नार्मल पानी से धो ले|
  • ऐसा करने से आपकी त्वचा कोमल और मुलायम बनी रहेगी और चेहरे पर रूखेपन का अहसास नहीं आएगा|
  • ठण्ड के कारण चेहरे का रूखापन दूर करने और मुलायम बनाने के लिए 4 चम्मच गुलाबजल 3 चम्मच ग्लीसरीन और 1 निम्बू का रस निचोड़कर एक बोतल में भरकर रख लीजिये और
  • रात को सोने से पहले पूरे चेहरे पर लगाकर सो जाएँ आप चाहे तो इसे हाथों पैरों पर भी लगा सकते है l
  • इसका कुछ समय तक इस्तेमाल करने से आप बहुत जल्द त्वचा के रूखेपन से निजात पा सकते है और सोन्दर्ये में भी निखार पा सकते हैl

घरेलू स्क्रब

  • बहुत से लोगों में ये भी देखने को मिला है की जयादा सर्दी के कारण उनका चेहरा काला-सा दिखने लगता है और चेहरे की रंगत खो जाती है|
  • चेहरे की स्किन में रंगत और चमक बनाए रखने के लिए हफ्ते में कम-से-कम एक बार स्क्रब करे|

कच्चा दूध

  • एक अच्छा घरेलू स्क्रब बनाने के लिए कच्चे दूध में चोकर फूलने दे, जब चोकर पूरी तरह फूल जाए तो उसमे 1 चम्मच गाजर का जूस,1 चम्मच चन्दन पाउडर और जरा-सा हल्दी पाउडर मिलाकर पेस्ट बना ले|
  • इस पेस्ट को 2-3 मिनट तक चेहरे पर लगाकर स्क्रब करे|
  • स्क्रब करने के 10-12 मिनट बाद चेहरे को धो ले, आपका चेहरा खिल उठेगा| इस स्क्रब का प्रयोग आप चाहे तो पूरे बदन पर भी कर सकती है|
  • सर्दियों में त्वचा की देखभाल करके अपनी ख़ूबसूरती को बरकरार रख सकते है|

Vivo Y83 Pro Smartphone की कीमत हुई कम, जानिए इसकी खासियत

Share this story