मोदी के मंत्री भूले मर्यादा कहा राहुल सोनिया को चोर

मोदी के मंत्री भूले मर्यादा कहा राहुल सोनिया को चोर

मोदी के मन्त्री ने राहुल - सोनिया को कहा चोर

बाराबंकी-अभी दो दिन पहले प्रधानमंत्री को कांग्रेस नेता द्वारा चायवाला कहने पर भाजपा बिफर गयी है | कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे चुनावी मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया था तो आज बारी उनके मंत्री की थी |

कांग्रेस के बयां से भाजपा इस कदर बिफर गयी है कि आज मोदी के एक मंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी और काँग्रेस की चेयरपर्सन सोनिया गाँधी के खिलाफ अपशब्द कहते हुए उन्हें चोर कह दिया |

मोदी के मंत्री ने कहा कि राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी ने इनकम टैक्स हज़ारों करोड़ की चोरी की है इस कारण इन्हे देश की सर्वोच्च अदालत ने भी फटकार लगाते हुए राहत नहीं दी है | मोदी के मंत्री ने आगे कहा कि नेहरू गांधी परिवार इस देश में एक ऐसे राजतंत्र के रूप में काम कर रहा है जो जनता के खून पसीने की कमाई से अपनी तिजोरी भरने का काम किया है |

बाराबंकी मुख्यालय स्थित जीआईसी इण्टर कालेज के आडिटोरियम में आज भाजपा ने कमल सन्देश बाइक रैली का कार्यक्रम आयोजित किया था | इस कार्यक्रम में बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में मोदी सरकार के वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल उपस्थित हुए थे | कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए शिव प्रताप शुक्ल ने भाषा की मर्यादा लाँघते हुए अपने प्रतिद्वंदी काँग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी माता सोनिया गांधी चोर कह डाला | राजनैतिक सुचिता की बात करने वाली भाजपा और हमेशा शान्त दिखने वाले मोदी के मंत्री शिव प्रताप शुक्ल के मुँह से निकली ऐसी भाषा साफ़ दर्शाती है कि काँग्रेस की ओर से हो रही प्रधानमंत्री के लिए बदजुबानी को भाजपा के एक -एक महारथी ने कितनी गम्भीरता से लिया है और अब वह जैसे को तैसा जवाब देने का मूड बना चुकी है | तो सुनिए शिव प्रताप शुक्ल ने क्या कहा

उठाते हैं कि चौकीदार कहाँ है तो मैं बताना चाहता हूँ कि सोनियता गाँधी और राहुल गांधी इस देश की जनता को जवाब दें कि अकेले इनकम टैक्स के रूप हज़ारों करोड़ रुपये का गबन किसी ने किया है तो वह सोनिया और राहुल गांधी के परिवार ने किया है | जब सुप्रीम कोर्ट में इसके लिए गए तो सुप्रीम कोर्ट ने साफ़ -साफ़ कह दिया कि पहले जाकर अपना टैक्स अदा करिये तब अगर कोई बात होती है तो आप मेरे पास आईये | मजबूर होकर इन लोगों ने कहा कि साहब कुछ तो मोहलत दे दीजिये तो सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नहीं भारत के खजाने में आपको अपना लिया पैसा देना पड़ेगा |

सुप्रीम कोर्ट से भी डाँट मिली तो चोर आदमी भी हम लोगो को कहता है कि चौकीदार कहाँ है | वह चोर परिवार साठ साल तक केवल और केवल जनता को लूट कर अपने परिवार का पेट भरने का काम किया वह भी आज हमसे हिसाब मांगने के लिए आता है | किसी भी शहर में जाईये कई पुल इनके नाम का है कहीं जवाहर जी के नाम पर ,कहीं इन्दिरा जी के नाम पर बनाये गए है | ऐसा लगता है कि इनके अलावा इस देश में और कोई रहा ही नहीं है न स्वतंत्रता सेनानी रहे न पटेल जी रहे न गांधी जी रहे | अगर इस देश से राजतंत्र भी चला गया तो इस देश में दूसरा राजतन्त्र लाने के बाद भी दूसरा राजतन्त्र गांधी नेहरू के परिवार के रूप में इस देश में आ गया | जिसने इस देश की जनता का खून पसीने की कमाई को लूट -लूट करके अपनी तिजोरी को भरने का काम किया है |

रिपोर्टर, सैफ मुख्तार

Share this story