मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना तहत इसके साथ-साथ अब किताबों का खर्च उठाएगी BJP सरकार

मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना तहत इसके साथ-साथ अब किताबों का खर्च उठाएगी BJP सरकार

मध्यप्रदेश -AyushmanBharat योजना के अंतर्गत अस्पताल में भर्ती होने पर 5 लाख रुपए प्रतिवर्ष तक का मुफ्त उपचार उपलब्ध कराया जाएगा और सभी लाभार्थियों के पंजीकरण का कार्य शीघ्रता से किया जायेगा |

हाथ एक काज योजना' के तहत प्रदेश के हर घर से एक व्यक्ति, जो बेरोजगार है, उनको उनकी क्षमता और कौशल के अनुसार सम्मानजनक सामाजिक सरोकार के कार्य जैसे कि वृक्षारोपण, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि से जोड़कर, उनके लिए आय सुनिश्चित की जाएगी।

इसे भी पढ़े -SLvsENG England ने Sri Lanka पर बनाई 293 रनों की बढ़त

इसे भी पढ़े -ICC Womens World T20 2018 Team India आज भिड़ेगी Australia से

  • प्रसंस्करण संबंधी तकनीकी सहायता, शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए एक 'मध्यप्रदेश फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिवर्सिटी' की स्थापना की जाएगी।
  • प्रदेश की कृषि उपज और अन्य औद्योगिक उत्पादों के व्यापार को बढ़ावा देने के लिए एक समर्पित बंदरगाह की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु समुद्र किनारे जमीन प्राप्त कर 'मध्यप्रदेश समृद्धि पोर्ट' का निर्माण किया जायेगा

प्रदेश के पूर्व से पश्चिम तक, एक छोर से दूसरे छोर तक उद्योग कॉरिडोर की तर्ज पर कृषि प्रसंस्करण, भण्डारण और व्यापार को बढ़ावा देने हेतु एक 'किसान समृद्धि कॉरिडोर' का निर्माण किया जाएगा, जिसके माध्यम से स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना का शिक्षा शुल्क के साथ-साथ अन्य शुल्क, किताबों का खर्च और प्रवास व्यय की प्रतिपूर्ति करने के लिए विस्तार किया जाएगा

सामान्य वर्ग के छात्रों आर्थिक सहायता दी जाएगी
पारंपरिक व्यवसायों संबंधी प्रशिक्षण और इन व्यवसायों को अन्य कौशल कार्यक्रमों के समकक्ष बनाने हेतु एक राज्यस्तरीय 'कारीगर यूनिवर्सिटी' की स्थापना की जाएगी।आर्थिक रूप से पिछड़े हुए सामान्य वर्ग के छात्रों को शिक्षा संबंधी आर्थिक सहायता एवं युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने और नई योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु 'समग्र सशक्तिकरण योजना' की शुरुआत करेंगे।

विश्व स्तरीय स्कूली शिक्षा प्रदान करने के लिए डिजिटल कक्षाओं, टिंकरिंग प्रयोगशालाओं और आधुनिक आवासीय सुविधाओं से सुसज्जित 100 नए 'विद्या उपसना स्मार्ट विद्यालयों' की स्थापना की जाएग हम निर्बाध सड़क संचार के लिए 'अटल समृद्धि माला' नामक एक व्यापक कनेक्टिविटी योजना शुरू करेंगे जिसका मुख्य उद्देश्य बाजारों और सामाजिक सेवाओं को सुलभ बनाना होगा।

हमारे छोटे किसान जिन्हें कृषक समृद्धि योजना या भावांतर भुगतान योजना का लाभ नहीं मिल पाता है, उनके लिए 'लघु किसान स्वावलंबन योजना' के माध्यम से, उनकी कृषि भूमि के रकबे के मान से संबंधित फसल के उत्पादन अनुरूप कृषक समृद्धि योजना के समानुपातिक बोनस का लाभ देंगे

Share this story