ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी महावीर च्रक से सम्मानित

ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी महावीर च्रक से सम्मानित

ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह को उनके अदम्य साहस के लिए उन्हें देश के दूसरे सर्वोच्च मिलिट्री पुरस्कार महावीर चक्र से सम्मानित किया गया|

डेस्क-1971 के भारत-पाकिस्तान युद्द के असली हीरो ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी को महावीर चक्र से सम्मानित किया गया। लोंगेवाला की ऐतिहासिक लड़ाई के नायक ब्रिगेडियर की शनिवार को मोहाली के फॉर्टिस अस्पताल में निधन हो गया।

  • महावीर चक्र विजेता ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रहे थे, जिसके बाद शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।
  • 78 साल से ब्रिगेडियर ने 2000 पाकिस्तानी सैनिकों से मात्र 90 सेना के जवानों के बल न केवल टक्कर ली बल्कि उन्हें घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
  • राजस्थान के थार मरुस्थल में लोंगेवाल की भारतीय सीमा चौकी पर तैनात 23वीं बटालियन में मेजर की कमान संभाल रहे महज 90 सैनिकों के बल पर पाकिस्तान की 2000 से अधिक सैनिकों को बॉर्डर पर ही रोक दिया और उन्हें वापस लौटने पर मजबूर कर दिया।
  • बहादुर जवानों से लैस कुलदीप चांदपुरी ने सैनिकों और अपने पास मौजूदा हथियारों और संसाधनों को अच्छा इस्तेमाल किया और उनके छक्के छुड़ा दिए।
  • उनके अदम्य साहस के लिए उन्हें देश के दूसरे सर्वोच्च मिलिट्री पुरस्कार महावीर चक्र से सम्मानित किया गया।

सर्दियों के मौसम में Glowing Face पाने के लिए अपनाये ये घरेलू उपाय


Share this story