5 गाड़ियों से 25 -30 हथियारबन्द लोगों के साथ पहुचे विधायक पुत्र मंडी सचिव को किया अगवा

5 गाड़ियों से 25 -30 हथियारबन्द लोगों के साथ पहुचे विधायक पुत्र मंडी सचिव को किया अगवा

विधायक बावन सिंह के पुत्र बैभव सिंह उर्फ मोनू द्वारा नवीन गल्ला मंडी परिषद के सचिव के साथ की मारपीट


गोण्डा -जनपद के कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक बावन सिंह के पुत्र बैभव सिंह उर्फ मोनू द्वारा नवीन गल्ला मंडी परिषद के सचिव के साथ मारपीट व उन्हें पकड़ कर ले जाने का प्रयास एवम सरकारी कार्य मे बाधा डालने का मामला तूल पकड़ने लगा है।

एक बार फिर विधायक पुत्र का नाम सुर्खियों में आ गया है। कृषि उत्पादन मंडी करनैलगंज के सचिव पर अनावश्यक भुगतान बनाने का दबाव न मानने की बात को लेकर भाजपा विधायक पुत्र व हथियारों से लैस 30 लोगों द्वारा सचिव पर हमला करने एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने के साथ ही सचिव को गाड़ी पर लादकर किसी अज्ञात स्थान पर ले जाने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है।

सचिव द्वारा पुलिस को तहरीर भी दी गई जिसपर पुलिस ने विधायक पुत्र सहित दो नामजद व 30 अन्य अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। कृषि उत्पादन मंडी करनैलगंज के सचिव मोहम्मद इसराइल द्वारा कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा गया है कि क्षेत्र के ग्राम कोंचा कासिमपुर गांव के निवासी हरिश्चंद्र मौर्या चार-पांच वर्षों से नवीन मंडी स्थल पर सफाई का कार्य करते थे। सफाई कार्य संतोषजनक न होने के कारण पूर्व अधिकारियों द्वारा उनसे सफाई कार्य कराना बंद करा दिया गया। जबकि हरिश्चंद्र मौर्य स्वयं मंडी में थोक व्यापारी आढती व सब्जी के थोक लाइसेंस धारक विक्रेता है।

कार्य बंद होने के बाद कटरा बाजार क्षेत्र के विधायक बावन सिंह की सिफारिश के सम्मान में उनके द्वारा किए गए कार्य का भुगतान किया गया। वर्ष 2018-19 से नई सफाई नीति लागू होने के उपरांत सफाई कार्य नगर पालिका परिषद कर्मचारियों से कराया जाए जाने का निर्णय लिया गया। समीक्षा बैठक में मिले निर्देशों व सफाई नीति के तहत नगर पालिका के द्वारा सफाई कराई जा रही है। सफाई कार्य करने वाले को प्रतिबंधित करने के लिए नीलामी कराई गई। जिसमें तत्कालीन एसडीएम ने 20 हजार रुपये के टेंडर दाता संजय सिंह निवासी ग्राम करुआ को सफाई का टेंडर देने का निर्णय लिया गया। हरीश चंद्र मौर्य को सफाई का टेंडर न मिलने के कारण लगातार अनर्गल आरोप लगाते रहे तथा भाजपा विधायक बावन सिंह से सिफारिशें करवाते रहे।

दो माह पूर्व विधायक को बताया गया कि यदि हरिशचंद्र मौर्या का कोई भी भुगतान बकाया है तो तत्कालीन सचिव से सफाई कार्य को सत्यापन कराने के साथ ही बिल सत्यापित करा कर मंडी समिति कार्यालय में प्रेषित करें। बिल के सापेक्ष बजट के लिए उप निदेशक राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद फैजाबाद को मांग पत्र भेजकर भुगतान कराने की कार्रवाई की जाएगी। मगर हरिशचंद्र मौर्या द्वारा बार-बार बिल बनाने एवं भुगतान करने के लिए उन्हें उत्पीडित किया जाता है। शनिवार को शाम करीब 3 बजे हरीश चंद्र मौर्य एवं भाजपा विधायक कटरा बाजार बावन सिंह के पुत्र वैभव सिंह उर्फ मोनू निवासी ग्राम गद्दोपुर करीब 25- 30 हथियारबंद लोगों के साथ आए जो 4 या 5 गाड़ियों पर सवार थे।

कार्यालय में पहुंचकर उनके ऊपर हमला कर दिया और घसीट कर किसी अज्ञात स्थान पर ले जाने का प्रयास करने लगे। इस दौरान मंडी समिति कार्यालय में चल रहे सरकारी कार्य में भी बाधा पहुंची तथा वहां मौजूद कर्मचारियों के साथ भी अभद्रता की गई। मंडी सचिव ने पूरे मामले के लिए जिलाधिकारी, एसडीएम एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। उसके बाद देर रात्रि कोतवाली पुलिस ने हरीश चंद्र मौर्य व विधायक पुत्र वैभव सिंह उर्फ मोनू समेत करीब 30 अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध बलवा सरकारी कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। कोतवाल वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना कराई जा रही है।

Share this story