INDvsAUS लेकिन हम पूरी तैयारी के साथ चुनौती का सामना करेगे : Rohit Sharma

INDvsAUS लेकिन हम पूरी तैयारी के साथ चुनौती का सामना करेगे : Rohit Sharma

डेस्क-INDvsAUS भारतीय उपकप्तान Rohit Sharma ने कहा कि Australia के गेंदबाजों को अपने लंबे कद का फायदा मिलेगा लेकिन उनकी टीम भी इस बार क्रिकेट की इस प्रतिद्वंद्विता की नई परिभाषा गढने को तैयार हैं। Indian team दौरे की शुरूआत 21 नवंबर को टी20 मैच से करेगी।

Rohit Sharma ने कहा कि तेज पिचों पर खेलना उतना आसान नहीं होगा। India ने हमेशा पर्थ या ब्रिसबेन में खेला है। इन दोनों मैदानों पर हालात चुनौतीपूर्ण रहते हैं Australia के लंबे गेंदबाज हालात का पूरा फायदा उठाते हैं।

इसे भी पढ़े -NZvsPAK Pakistan को पहला टेस्ट मैच जीतने के लिए 29 रनों की जरूरत

इसे भी पढ़े -कांग्रेस पार्टी झूठें वादे करके मध्य प्रदेश की जनता को गुमराह है : अमित शाह

  • Indian team बल्लेबाज आम तौर पर उतने लंबे नहीं होते लिहाजा हमारे लिए आसान नहीं है
  • लेकिन हम पूरी तैयारी के साथ चुनौती का सामना करने आए हैं।
  • Rohit Sharma ने कहा हमारे बल्लेबाजों के लिए यह चुनौतीपूर्ण है
  • लेकिन अधिकांश खिलाड़ी पहले Australia का दौरा कर चुके हैं और हालात से वाकिफ हैं।
  • उनकी गेंदबाजी हर प्रारूप में हमारे लिए चुनौतीपूर्ण होगी लेकिन एक बल्लेबाजी ईकाई के रूप में हम भी तैयार हैं।

Share this story