25 नवम्बर अयोध्या के धर्म संसद कार्यक्रम में अगर वीएचपी ने भाजपा का सहयोग माँगा तो विचार करेंगे - रमापति शास्त्री

25 नवम्बर अयोध्या के धर्म संसद कार्यक्रम में अगर वीएचपी ने भाजपा का सहयोग माँगा तो विचार करेंगे - रमापति शास्त्री

यूपी के यह मंत्री बाराबंकी में हो रहे गरीब जोड़ों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए पधारे थे ।


बाराबंकी-25 नवम्बर को अयोध्या में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आयोजित धर्म संसद कार्यक्रम की तैयारी जहाँ जोरों पर है वहीं इस कार्यक्रम से सत्ताधारी भाजपा प्रत्यक्ष रूप से बोलने में बचती दिखाई दे रही है ।

मगर उत्तर प्रदेश सरकार के एक मन्त्री ने से जब राम मन्दिर का सवाल किया गया तो वह भी बचते दिखाई दिए मगर बहुत कुरेदे जाने पर उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम वीएचपी का है इस कार्यक्रम से भाजपा का कोई लेना देना नही है लेकिन अगर उनसे सहयोग माँगा गया तो वह विचार करेंगे । यूपी के यह मंत्री बाराबंकी में हो रहे गरीब जोड़ों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए पधारे थे ।

गरीब जोड़ों के सामूहिक विवाह समारोह में पधारे उत्तर प्रदेश सरकार के मन्त्री रमापति शास्त्री


बाराबंकी जनपद के राजकीय इंटर कालेज के आडिटोरियम में आयोजित गरीब जोड़ों के सामूहिक विवाह समारोह में पधारे उत्तर प्रदेश सरकार के मन्त्री रमापति शास्त्री ने 25 नवम्बर को अयोध्या में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आयोजित धर्म संसद कार्यक्रम के बारे में बड़ी बात कही । सीधे तौर पर कहा जाए तो इस तरह की स्पष्ट बात अभी तक किसी भी भाजपा नेता या मन्त्री ने नही कही । रमापति शास्त्री ने कहा कि 25 नवम्बर का कार्यक्रम वीएचपी का है , इन कार्यक्रम से हमारा कोई लेनादेना नही है । मगर इस कार्यक्रम के लिए उनसे कोई सहयोग माँगा जाता है तो वह विचार करेंगे ।

  • रमापति शास्त्री ने पहले तो राम मन्दिर मुद्दे पर जवाब देने से बचते नज़र आये मगर बहुत कुरेदे जाने पर उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मन्दिर तो पहले से ही है अब उसे भव्य और दिव्य बनाने का काम जनता को करना है वैसे यह मामला न्यायालय में भी चल रहा है ।
  • 25 नवम्बर को अयोधया में आयोजित धर्म संसद कार्यक्रम के बारे में पूछे जाने पर मन्त्री ने कहा कि यह कार्यक्रम भाजपा का नही है इस कार्यक्रम के बारे में वही जाने ।
  • जब मन्त्री से पूँछा गया कि क्या आप इस कार्यक्रम में आरएसएस और वीएचपी का सहयोग करेंगे तो उन्होंने कहा कि अगर हमसे सहयोग माँगा गया तो हम विचार करेंगे ।

आइये जानते चावल से होने वाले फायदों के बारे मे

Share this story