बेसिक शिक्षा मंत्री को वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ प्रतिनिधि मंडल ने समस्याओं का सौंपा पुलिंदा

बेसिक शिक्षा मंत्री को वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ प्रतिनिधि मंडल ने समस्याओं का सौंपा पुलिंदा

16 सूत्री मांग पत्र देकर जल्द से जल्द समाधान की मांग

मंत्री ने प्राथमिकता के आधार पर मांगों को पूरा करने का संघ प्रतिनिधि मंडल को दिया आश्वासन

बलरामपुर-रविवार को उत्तर प्रदेश वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ जिला इकाई ने जनपदीय दौरे पर आई बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जयसवाल को 16 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है संघ ने वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधकों की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने की मांग की है।


संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राजकुमार जयसवाल व जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा डॉक्टर पम्मी पांडे का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल जमुना पार्क में बेसिक शिक्षा मंत्री से मिलकर एक मांग पत्र सौंपा है मांग पत्र में प्रमुख रूप से जूनियर तक संचालित विद्यालयों की मान्यता में छात्र संख्या अध्यापक विवरण विद्यालय संचालन के बाद मांगा जाए मान्यता के नाम पर छापेमारी कर प्रबंधकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने पर तत्काल रोक लगाया जाए जूनियर तक के मानक विहीन गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को सशर्त अस्थाई मान्यता देते हुए मानक पूर्ण कर मानता लेने के लिए पर्याप्त समय दिया जाए पूर्व की भांति मान्यता लिमिटेड की अनिवार्यता समाप्त किया जाए तथा एस्बेस्टस सेट मान्य हो भवन के लिए पंजीकृत किराएदार ई समाप्त कर 5 वर्ष किस टाइम पर किराएदार ई को मान्यता दी जाए पूर्व में मान्यता प्राप्त विद्यालयों की मान्यता को स्थाई बनाया जाए|

जिन विद्यालयों ने मान्यता के लिए आवेदन कर रखा है उनको दोबारा आवेदन ना लेने अपूर्ण आवेदन पर ही मान्यता देने की व्यवस्था की जाए मानक के अभाव में संचालित विद्यालयों पर तकनीकी कारणों के आधार पर बलरामपुर लखनऊ आदि जिलों में प्रबंधकों पर दर्ज मुकदमे को तत्काल वापस लिया जाए जूनियर तक मान्यता प्राप्त विद्यालयों को पूर्व की भांति भाषा शिक्षक हेतु वेतनमान दिया जाए परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत इंटरमीडिएट शिक्षा मित्रों की भांति प्राइवेट विद्यालयों में भी ऐसे शिक्षकों से भी शिक्षण कार्यों की अनुमति लेकर उन्हें निश्चित मानदेय दिया जाए आदि मांग शामिल है प्रतिनिधिमंडल ने बेसिक शिक्षा मंत्री से सोफे के मांग पत्र पर गंभीरता से विचार करते हुए जल्द से जल्द मांगों को पूरा करने की मांग की है बेसिक शिक्षा मंत्री ने संघ प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया है ।कि उनकी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर विचार करके समाधान किया जाएगा।

इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष जेएसपी मिश्रा प्रदेश कोषाध्यक्ष अशोक कुमार बैरागी जिला अध्यक्ष जावेद मलिक मंडल प्रभारी पुनीत मिश्रा मंडल उप प्रभारी सुरेंद्र मौर्य जिला संरक्षक सत्यनाथ दादा विजय कुमार पांडे सुशील सिंह रेहान अशरफ आदि तमाम वित्तविहीन विद्यालय के प्रबंधक मौजूद रहे।

25 नवम्बर अयोध्या के धर्म संसद कार्यक्रम में अगर वीएचपी ने भाजपा का सहयोग माँगा तो विचार करेंगे - रमापति शास्त्री

Share this story