थानों पर तैनात जिले भर के चौकीदीरों नें समाज कल्याण मंत्री के पीआरओ को सौंपा पांच सूत्री ज्ञापन

थानों पर तैनात जिले भर के चौकीदीरों नें समाज कल्याण मंत्री के पीआरओ को सौंपा पांच सूत्री ज्ञापन

बिहार, झारखंड के तरह उत्तर प्रदेश में भी दिया जाय समान कार्य समान वेतन


नवाबगंज/गोण्ड़ा - रविवार को खरगूपुर थानें के चौकीदार हंसराज गिरि के नेतृत्व में जिले भर के थानों से आए चौकीदीरों नें आपनी समस्याओं को लेकर समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री को संबोधित एक मांगपत्र उनके पीआरओ वेद प्रकाश दूवे को सौंपा |

मुख्यमंत्री से चौकीदीरों की मुलाकात करानें का किया अनुरोध

  • जिसमें उन्होंनें मंत्री से 27 नवंबर को मुख्यमंत्री से चौकीदीरों की मुलाकात करानें का अनुरोध किया है |
  • ज्ञापन देनें खरगूपुर थानें से आये चौकीदार संघ के अध्यक्ष हंसराज गिरि नें बताया कि थानों पर तैनात चौकीदार पूरे महीनें गॉव में उपस्थित रह कर निगरानी करते हैं ,तथा गॉव की छोटी बड़ी घटनाओं की सूचना थाने पर देते हैं तथा त्योहारों में उपस्थित रह कर ड्यूटी देते हैं |
  • लेकिन उन्हे सिर्फ 1500 रूपए महीना वेतन दिया जाता है जिससे परिवार की जीविका चलाना मुश्किल है |
  • उन्होंनें कहा कि बिहार, झारखंड के तरह उत्तर प्रदेश में भी समान कार्य समान वेतन दिया जाय |
  • उन्होनें कहा कि प्रदेश के चौकीदार चार साल से लखनऊ में अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन शासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं हो रही है |
  • उन्होंनें की पीआरओ दूवे जी मंत्री से कह कर 27 नवंबर को चौकीदीरों के प्रतिनिधि मंडल की मुख्यमंत्री से कराई जाय |
  • जिस पर मंत्री के पीआरओ नें आश्वासन दिया कि मंत्री को मांगपत्र देकर प्रतिनिधि मंडल को मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने का प्रयास किया जायेगा |
  • इस दौरान अब्दुल कादिर, शकील मोहम्मद, श्याम नरायन,संगम लाल, भगौती, जय राम, तिलक राम, राम सुभावन मौर्य, विनय शंकर सहित करीब तीन दर्जन चौकीदार मौजूद रहे |

Asthma के रोगियों को राहत दिलाएंगी ये घरेलू चीजें

Share this story