जब कुर्सी छोड़ पहुंचे कलेक्ट्रेट में फरियादियो के बीच जिलाधिकारी सुनी शिकायतें , दिया सम्बन्धित को निस्तारित करने का आदेश

 लाइन में लगे लोग अपने बीच जिलाधिकारी को पाकर अपना दुख-दर्द भूल भूलकर गदगद हो उठे|


गोण्ड़ा -जिलाधिकारी कैप्टन सुधांशु श्रीवास्तव कलेक्ट्रेट में अपनी कुर्सी छोड़ फरियादियों के बीच में जाकर उनकी फरियाद सुनी और संबंधित अधिकारियों को उनके निराकरण के लिए आदेशित किया ।

अपनी कार्यशैली की वजह जनपद वासियों के दिलों में राज करने वाले जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट में बैठकर लोगों के शिकायतों का निस्तारण कर रहे थे कि फरियादियों की लंबी लाइन देखकर एकाएक वह कुर्सी छोड़ फरियादियों के बीच में पहुंचकर उनकी फरियाद सुनी और उनके शिकायती पत्र को लेकर जिम्मेदार संबंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण करने का आदेश दिया । लाइन में लगे लोग अपने बीच जिलाधिकारी को पाकर अपना दुख-दर्द भूल भूलकर गदगद हो उठे ।

  • वहां से निकलने के बाद जिलाधिकारी कैप्टेेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट परिसर का औचक निरीक्षण किया।
  • निरीक्षण के डीएम ने नाजिर को आदेश दिए कि तत्काल प्रभाव से कलेक्ट्रेट परसिर की साफ-सफाई कराई जाय तथा अम्बेडकर चैराहा डीएम कार्यालय के गेट के किनारे से लेकर कलेक्ट्रेट परिसर तक सड़क किनारे लगी झाड़ियों को साफ करवाकर चूना आदि नियमित डलवाएं।
  • किनारे लगे पेड़ पौधों में भी चूना लगवाएं जिससे सुन्दरता आने के साथ कीड़े मकोड़ों से बचत हो सके।
  • इसके अलावा डीएम कार्यालय के सामने स्थित पार्क की साफ सफाई कराने व सुन्दरीकरण कराने के निर्देश दिए।
  • जिला पंचायत हाॅल के पास स्थित शौचालय के कर्मियों को निर्देश दिए कि वे भी शौचालय के आस-पास सफाई रखें।
  • नाजिर को निर्देश दिए कि सफाई के दौरान निकलने वाले कूड़े का कदापि न जलवाएं उसे समुचित स्थान पर फेंकवाएं।
  • यह भी निर्देश दिए कि कलेक्ट्रेट परिसर व सभी कार्यालयों के सामने व कार्यालयों में लगातार साफ-सफाई कराएं। 
  • इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट सुभाषचन्द्र प्रजापति, नाजिर कलेक्ट्रेट सुनील कुमार, रवि व अन्य कलेक्ट्रेट के कर्मचारी मौजूद रहे।

आइये जानते चावल से होने वाले फायदों के बारे मे


Share this story