राम मंदिर के लिए सरयू माँ से संतो और विहिप नेताओ ने मांगी मन्नत , चढ़ाई 181 मीटर की चुनरी

राम मंदिर के लिए सरयू माँ से संतो और विहिप नेताओ ने मांगी मन्नत , चढ़ाई 181 मीटर की चुनरी


बाबरी मस्जिद के मुद्दई इकबाल अंसारी ने किया राम मंदिर पर कानून बनाए जाने का समर्थन ।

अयोध्या - अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद और संतों ने सरयू मां से याचना की है । सरयू माँ को 181 मीटर की चुनरी चढ़ाकर मन्नत मांगी है। सूरत से विशेष ऑर्डर पर मंगाई गई 181 मीटर की चुनरी चढ़ाने के बाद विहिप नेता और अयोध्या के संतो ने एक ही बात कही कि बच्चे की जो भी आवश्यकता होती है, उसे मां ही पूरा करती है । इसलिए सरयू मां से प्रार्थना की है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो ।

बाबरी मस्जिद के मुद्दई इकबाल अंसारी ने राम मंदिर पर कानून बनाये जाने का समर्थन कर दिया है ।लोकसभा में कानून बनाने की लगातार अटकलों के बीच अब बाबरी मस्जिद के सबसे बड़े पैरोकार ने साफ कर दिया है कि देश में अमन और चैन रहना चाहिए.. इसके लिए अगर राम मंदिर को लेकर सरकार कोई कानून बनाती है तो उन्हें कोई एतराज नहीं होगा बल्कि वह उसका समर्थन करेंगे ।उन्होंने साफ कर दिया है कि देश में अमन चैन रहना उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता रही है ।इसीलिए अगर सरकार राम मंदिर को लेकर कोई कानून बनाती है तो वह उसका समर्थन करेंगे ।


इकबाल अंसारी ( मुद्दुई बाबरी मस्जिद )

  • अयोध्या में राम मंदिर को लेकर कानून बनाने पर इकबाल अंसारी के सहमति जताने के बाद हमने भाजपा नेता विनय कटियार से प्रतिक्रिया ली।
  • उन्होंने साफ कहा कि सरकार को राम मंदिर पर कानून बनाने के लिए पहल करनी चाहिए और राम मंदिर निर्माण का यही एक मात्र विकल्प है ।

Share this story