मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक दिल दहला देने वाला हुआ है सड़क हादसा

मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक दिल दहला देने वाला हुआ है सड़क हादसा

हादसे में चालक रंजन सहित 7 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई|

मध्यप्रदेश- इस हादसे में जहां 7 बच्चों समेत ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई है। वहीं 6 से 7 बच्चे गंभीर बताए जा रह है। जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय से करीब 42 किमी. दूर बिरसिंहपुर-सेमरिया मार्ग स्थित लकी कान्वेंट स्कूल का वाहन बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था।


तभी तेज रफ्तार से आ रही एक सवारी बस की स्कूल वाहन से भिड़ंत हो गई। जिससे कारण 7 स्कूली बच्चों की मौत हो गई। भीषण हादसे की खबर मिलने के बाद सभापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपेरशन चालू कर घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरसिंहपुर व गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह 9.30 बजे बिरसिंहपुर कस्बा के आसपास के बच्चों को बैठाकर लकी कान्वेंट स्कूल की बोलेरो उज्जैनी मोड़ के पास पहुंची तो सामने से आ रही सवारी बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई। बताया गया कि टक्कर इतनी भीषण स्कूल का वाहन 30 फिट हवा में उछलकर गोते लगाते हुए सड़क के किनारे बनी खाई में गिर गया। हादसे में चालक रंजन सहित 7 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। करीब 8 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बस में सवार करीब आधा दर्जन लोगों को भी चोटें आई हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए बिरसिंहपुर शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे की सूचना के बाद पूरे बिरसिंहपुर क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। सूचना मिलने पर बिरसिंहपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू चालू हुआ किया। ग्रामीणों की मदद से वाहन से बच्चों को निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया।

शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री

सतना सड़क हादसे की खबर से स्तब्ध हूं, मन दुखी है। हादसे में हताहत बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें।

गैस ग्रिड और सिटी गैस वितरण के नेटवर्क पर कार्य किया जा रह है : प्रधानमंत्री नरेंद मोदी

Share this story