AUSvsIND Yuzvendra Chahal के साथ इस की भी खिलाडी हुई Team India Entry

AUSvsIND Yuzvendra Chahal के साथ इस की भी खिलाडी हुई Team India Entry

डेस्क-AUSvsIND Team India और Australia के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच कुछ देर में शुरू होने वाला है Melbourne Cricket Ground, Melbourne हो रह है |

3 मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही Team India के लिए ये मैच करो या मरो वाला होगा, अगर India दूसरा टी-20 मैच भी हार जाता है तो सीरीज उसके हाथों से निकल जाएगी। लगातार सात द्विपक्षीय टी20 श्रृंखलाएं जीत चुकी Virat Kohli की टीम इस लय को बरकरार रखना चाहेगी और इसके लिए गेंदबाजी तथा बल्लेबाजी संयोजन दोनों में बदलाव किए जा सकते हैं ।

इसे भी पढ़े -ICC Womens World T20 2018:Team India को 8 विकेट से हराकर England ने final किया प्रवेश

इसे भी पढ़े -कांग्रेस के नेताओं को समान परंपराओं का दुरुपयोग किया मुझे पीड़ा का गहराई महसूस हुआ :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • Team India बल्लेबाजी क्रम में परिवर्तन हो सकता है ।
  • जबकि Virat Kohli खुद चौथे नंबर पर उतर रहे हैं । राहुल को लय हासिल करने की जरूरत है
  • क्योंकि वह टेस्ट श्रृंखला में Team India के शीर्षक्रम का हिस्सा होंगे ।
  • टीम प्रबंधन गेंदबाजी आक्रमण पर भी दोबारा विचार कर सकता है ।
  • हरी भरी पिच पर कृणाल पंडया ने चार ओवरों में 55 रन दे डाले और उन पर छह छक्के पड़े ।
  • एमसीजी की पिच भी ऐसी ही रहती है तो कोहली लेग स्पिनर Yuviwendra Chahal और को उतार Sundar सकते हैं |

Teams:

Australia (From): D Arcy Short, Aaron Finch(c), Chris Lynn, Glenn Maxwell, Marcus Stoinis, Ben McDermott, Alex Carey(w), Andrew Tye, Adam Zampa, Jason Behrendorff, Billy Stanlake, Ashton Agar, Nathan Coulter-Nile

India (From): Rohit Sharma, Shikhar Dhawan, Lokesh Rahul, Virat Kohli(c), Rishabh Pant(w), Dinesh Karthik, Krunal Pandya, Bhuvneshwar Kumar, Kuldeep Yadav, Jasprit Bumrah, K Khaleel Ahmed, Yuzvendra Chahal, Shreyas Iyer, Manish Pandey, Umesh Yadav, Washington Sundar

Share this story