Brain Tumour के क्या होते हैं लक्षण

Brain Tumour के क्या होते हैं लक्षण

Brain Tumour किसी भी उम्र के लोगों को अपनी चपेट में ले सकता है|

डेस्क-शुरुआत में Brain Tumour के लक्षणों को पहचान पाना बहुत ही मुश्किल होता है. लेकिन हम आपको कुछ लक्षण बता रहे हैं, जिनसे आप पता लगा सकते हैं कि आपको ब्रेन ट्यूमर है या नहीं, अगर है तो क्या है लक्षण |

कैसे होता है ब्रेन ट्यूमर

  • ब्रेन ट्यूमर में दिमाग की कोशिकाएं जरूरत से ज्यादा तेजी से बढ़ने और फैलने लगती हैं|
  • इससे आस-पास मौजूद टीश्यूज और ऑर्गन डैमेज हो जाते हैं|

ब्रेन ट्यूमर दो प्रकार के होते हैं-

  • Primary Brain Tumour- ये कैंसर दिमाग के जिस हिस्से में शुरू होता है, वहीं बढ़ता रहता है.
  • Secondary Brain Tumour- ये कैंसर काफी आम है. इस कैंसर की शुरुआत शरीर के किसी एक हिस्से में होती है, जिसके बाद ये शरीर के दूसरे हिस्से जैसे- दिमाग, फेफड़े, ब्रेस्ट, किडनी, कोलोन और स्किन में फैल जाता है. ज्यादातर ये कैंसर दिमाग में फैलता है|

आइए जानते हैं Brain Tumour के लक्षण क्या हैं
सिर दर्द-

  • बिना किसी बीमारी के अगर लगातार सिर में तेज दर्द रहता है तो ये ब्रेन ट्यूमर का लक्षण हो सकता है|
  • लंदन के न्यूरोलॉजिस्ट का मानना है कि ब्रेन ट्यूमर में सुबह के समय तेज सिर दर्द होता है और दिन ढलने के साथ-साथ हल्का हो जाता है|
  • अगर आपका लगातार जी मिचलाता है तो ये भी ब्रेन ट्यूमर का लक्षण हो सकता है|
  • अगर आपका सिर दर्द के साथ जी मिचलाए तो तुरंत अपने डॉक्टर को दिखाएं|
  • अचानक से खड़े होने पर अगर आंखों के सामने अंधेरा छा जाए और साथ ही चक्कर जैसा महसूस हो तो ये भी ब्रेन ट्यूमर का लक्षण हो सकता है|

चक्कर या उल्टी महसूस हो-

  • ये लक्षण कई समय बाद देखने को मिलता है|
  • लेकिन कई बार ब्रेन ट्यूमर के शुरुआत में ही ये लक्षण सामने आ जाते हैं|
  • ऐसा कैंसर की कोशिकाओं का दिमाग में मौजूद फ्लूड के साथ मिक्स होने पर होता है|

दाद-खाज हो जाएगा जड़ से साफ करे बस 5 दिनों में

बॉडी में दिखें ये बदलाव-

  • जब याददाश्त कमजोर होने लगे, व्यक्तित्व में बदलाव दिखाई देने लगें तो ये भी ब्रेन ट्यूमर के लक्षण हो सकते हैं
  • कई बार इस स्थिति में डिमेंशिया की शिकायत भी हो जाती है|

किसी भी उम्र में हो सकता है ब्रेन ट्यूमर

  • दुनियाभर में ब्रेन ट्यूमर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं, U.K में हर साल 9,000 ब्रेन ट्यूमर के मामले सामने आते हैं|
  • ब्रेन ट्यूमर किसी भी उम्र के लोगों को अपनी चपेट में ले सकता है|
  • अगर आप इस घातक बीमारी से सुरक्षित रहना चाहते हैं तो कोई भी लक्षण दिखते ही तुरंत जांच कराएं|

जाने बुद्धिमान लोग खुश क्यों नहीं दिखते

Share this story