मध्यप्रदेश : PM मोदी और अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना

मध्यप्रदेश : PM मोदी और अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना

मध्यप्रदेश-छतरपुर में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद मोदी कहा जिस शिवराज जी को मध्यप्रदेश का बच्चा बच्चा प्यार से मामा कहता हैउनको गाली देने से पहले अच्छा होता कांग्रेस के नामदार अपने मामा क्वात्रोची और मामा एंडरसन को याद कर लेते जिनको नामदार के पिताजी की सरकार में स्पेशल विमान से रातों रात भारत से बाहर भेज दिया गया था |

मध्य प्रदेश की जनता ने फिर एक बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाना तय कर लिया है अगर सरदार पटेल साहब देश के पहले प्रधानमंत्री बने होते तो कांग्रेस के दशकों के शासन में किसानों की जो बुरी हालत हुई वह नहीं हुई होती कांग्रेस पार्टी ने दशकों तक जो गलतियां की, वोट बैंक की राजनीति की, अब जब वो सब उन्हीं पर उल्टा पड़ रहा है तो वो चिल्ला रहें है |

भारतीय जनता पार्टी किसानों की पार्टी है, किसानों की स्थिति को सुधारने के लिए हमारी सरकार एक के बाद एक कदम उठा रही है आज जो किसानों के हितैषी बनने का ढोंग कर रहें है वो जवाब दें कि 55 साल तक उन्हें किसान क्यों याद नहीं आया देश में यूरिया की कालाबाजारी और किसानों यूरिया लेने के लिए जो लाठियां खानी पड़ती थी, मोदी ने आते ही ये सब बंद कर दिया |

किसानों को मजबूर बनाने और उनको कर्ज में डुबोने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया और हमनें किसानों को मजबूत करने का काम किया है मध्य प्रदेश की जनता इस चुनाव में कांग्रेस को चुन-चुनकर साफ़ करने वाली है कमलनाथ जी कहते है कि उनकी चक्की देर से चलती है लेकिन पीसती बड़ा बारीक है। श्रीमान कमलनाथ जी पूरा देश भलीभांति जनता है कि आपकी चक्की में कैसे-कैसे बारीक पीसता है, 1984 के दिल्ली के सिख विरोधी दंगे इसका जीता जागता सबूत है


अमित शाह
अमित शाह ने कहा राहुल गांधी को मालूम नहीं है जबसे 2014 में मोदी जी प्रधानमंत्री बने है, एक के बाद एक चुनाव आप हार रहे हो। आपकी पार्टी को दूरबीन लेकर ढूंढ़ना पड़े ऐसी स्थिति आपकी पार्टी की हो गई है कांग्रेस पार्टी का एक ही काम है |

झूठ बोलना, जोर से बोलना, सार्वजनिक रूप से बोलना और बार-बार बोलना जिस राहुल गांधी को ये नहीं पता कि आलू फैक्ट्री में बनता है या जमीन के अन्दर होता है वो किसानों का क्या भला करेंगे। दिग्गी राजा के समय किसानों को 18% की दर पर ऋण दिया जाता था और आज शिवराज जी के समय किसानों को बिना ब्याज के ऋण दिया जाता है कांग्रेस पार्टी को मध्य प्रदेश में 55 साल का समय मिला और उन्होंने राज्य को बीमारू बनाकर छोड़ दिया, भाजपा की सरकार ने मध्य प्रदेश को विकसित राज्य की श्रेणी में लाने का काम किया है |

Share this story