शिक्षक एवम् साहित्यकार रघुनाथ पाण्डेय को साहित्य भूषण 2018 सम्मान से किया गया सम्मानित

शिक्षक एवम् साहित्यकार रघुनाथ पाण्डेय को साहित्य भूषण 2018 सम्मान से किया गया सम्मानित

इस सम्मान समारोह में देश भर के लगभग 200 साहित्यकार मौजूद रहे।

गोण्डा- जनपद के स्थापित एवं ख्याति प्राप्त शिक्षक/शिक्षाविद एवम् साहित्यकार रघुनाथ पाण्डेय को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की काव्य रंगोली साहित्यिक पत्रिका की ओर से ' साहित्य भूषण -2018' सम्मान से एक भव्य समारोह में सम्मानित किया गया है।

काव्य रंगोली साहित्यिक पत्रिका द्वारा श्री पाण्डेय को इनके हिंदी भाषा में साहित्यिक शैक्षिक योगदान के लिये यह सम्मान .उठ जाग मुसाफिर भोर भयी ' के कालजयी रचनाकार और अवधी के राष्ट्रकवि पण्डित वंशीधर शुक्ल जी के सुपुत्र डॉ सत्यधर शुक्ल एवम क्षेत्रीय विधायक पण्डित बाला प्रसाद जी अवस्थी द्वारा खमरिया पंडित ऐरा स्टेट लखीमपुर खीरी उत्तरप्रदेश' में दिया गया।इस सम्मान समारोह में देश भर के लगभग 200 साहित्यकार मौजूद रहे। सम्मान समारोह की इस तृतीय श्रंखला में पहली बार देवीपाटन मंडल से श्री पांडेय को सम्मानित किया गया है जिससे आपके प्रशंषकों ओर क्षेत्रवासियो मे खुशी का माहौल है और आपको बधाइयों का तांता लगा है।। श्री पांडेय अब तक कविता, लघुकथा,मुक्तक, बालसाहित्य ,निबंध आदि विधाओं मे पांघ किताबें लिख चुके हैं, जो छपने को तैयार हैं|

Aluminum Foil में करते हैं खाना पैक तो आपकी Health के लिए हो सकता है हानिकारक

Share this story