AUSvsIND Team India ने Australia को आखिरी T-20 मैच में 6 से हराया

AUSvsIND Team India ने Australia को आखिरी T-20 मैच में 6 से हराया

Team India ने तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की

डेस्क-AUSvsIND कल खेल गए Team India और Australia के बीच तीसरा t-20 मैच में Team India ने Australia को 6 से हारा दिया है Captain Virat Kohli 61 और Dinesh karthik 22 की धमाकेदार पारियों खेली |

इसी के साथ Team India ने तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की। पहला t-20 अंतरराष्ट्रीय Australia ने 4 रन से जीता, जबकि दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। अब दोनों देशों के बीच 6 दिसंबर से चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच शुरू होगा।

Australia ने रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए। जवाब में Team India ने दो गेंदें शेष रहते चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में चार विकेट लेने वाले Krupal Pandya को मैन ऑफ द मैच चुना गया। Shikhar Dhawan को मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया।

विश्व हिंदू परिषद को चाहिए राम मंदिर के लिए पूरी जमीन

इसे भी पढ़े -पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कहा कुछ दिनों से बहुत कठिन चरण से गुजर रहा था

  • 165 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने धमाकेदार शुरुआत की।
  • Shikhar Dhawan (41) और Rohit Sharma ने सिर्फ 33 गेंदों में 67 रन की साझेदारी की।
  • इस दौरान सात चौके और चार छक्के भी लगे।
  • तभी मिचेल स्टार्क ने Shikhar Dhawan को अपनी गति से छकाया और एलबीडब्ल्यू आउट करके इस खतरनाक साझेदारी को तोड़ा।
  • जल्द ही एडम जंपा ने Rohit Sharma (23) को क्लीन बोल्ड करके Team India को तगड़ा झटका दिया।

Share this story