Aloevera जेल के इस्तेमाल से बनाइए बालों को घना और लंबे

Aloevera जेल के इस्तेमाल से बनाइए बालों को घना और लंबे

Aloevera जेल से आपके बालों को अनगिनत फ़ायदे होते है |

डेस्क- जब बात बालों की देखभाल की हो तो एलो वेरा जेल से प्रभावी, लाभदायक और बेहतर कोई दूसरी चीज़ नहीं हो सकती. यहां हम आपको बालों को बढ़ाने के लिए Aloevera जेल के इस्तेमाल से आप निश्चित रूप से आपके बाल घना और लंबा हो जायंगे |

आपको ताज़ा यानी फ्रेश एलो वेरा जेल इस्तेमाल करना होगा. ताज़ा जेल निकालने के लिए आप ऐलो वेरा की पत्ती को काटें और चम्मच की सहायता से जेल बाहर निकाल लें. निकाले हुए जेल को ब्लेंडर में चलाएं, ताकि यह एकसार हो जाए|

Aloevera जेल के इस्तेमाल से बनाये बालो को घना और लंबे जाने कैसे

एलोवेरा जेल और नारियल का तेल

नारियल का तेल और एलो वेरा जेल मिल जाएं तो बालों की कंडिशनिंग के लिए बेहतरीन रेसिपी तैयार हो गई समझिए, क्योंकि यह मिश्रण आपकी स्कैल्प पर नमी को सील कर देता है. यह मास्क आपके बालों को स्वस्थ बनाए रखने का काम भी करता है, ताकि आपको बालों के निचले हिस्से को जल्दी-जल्दी कटवाना न पड़े.

एक बोल में 5 टेबलस्पून एलो वेरा जेल डालें. इसमें 3 टेबलस्पून नारियल का तेल और 2 टेबलस्पून शहद डालें. अच्छी तरह मिलाएं. अब इसे स्कैल्प पर लगाने से शुरुआत करते हुए बालों के आख़िरी सिरे तक अच्छी तरह लगाएं. बालों के अंतिम सिरे पर ज़्यादा ध्यान से और अच्छी तरह लगाएं, क्योंकि यह बालों का सबसे ज़्यादा क्षतिग्रस्त हिस्सा होता है. जब आपके पूरे बालों पर यह मिश्रण अच्छी तरह लग जाए, बालों पर शावर कैप लगा लें. आधे घंटे तक इसे लगा रहने दें. फिर बाल धो लें.

एलोवेरा जेल और प्याज़

  • प्याज़ का रस आपके स्कैल्प को बालों को बढ़ाने के लिए उकसाता है.
  • तीन-चार बड़े प्याज़ लें और उन्हें ब्लेंडर में डालकर प्योरे बना लें. मलमल के कपड़े का इस्तेमाल कर इस प्योरे में से प्याज़ का रस निकाल लें.
  • एक बोल में यह रस और इसकी समान मात्रा में एलो वेरा जेल मिलाएं.
  • इस मिश्रण से अपने स्कैल्प की मालिश करें और इसे अपने बालों में भी अच्छी तरह लगाएं.
  • इसे बालों में लगभग एक घंटे तक लगा रहने दें, फिर सौम्य शैम्पू से धो लें और कंडिशनर का इस्तेमाल भी करें.

अगर आप भी Weight कम करना चाहते हैं तो आज से ही पीना शुरू कर दे जीरे का पानी

एलो वेरा जेल और ग्रीन टी

यह मिश्रण आपके बालों की सेहत को बरक़रार रखता है और उन्हें क्षतिग्रस्त होने से बचाता है. ग्रीन टी ऐंटीऑक्सिडेंट्स का बेहतरीन स्रोत हैं, जो आपकी स्कैल्प पर हुई क्षति को बेअसर करने का काम करता है और बालों को बढ़ने के लिए उकसाता है.

एक ब्लेंडर में आधा कप ताज़ी ब्रू की हुई ग्रीन टी और आधा कप ताज़ा एलो वेरा जेल डालें. इसे एकसार होने तक ब्लेंड करें, ताकि ऐलो वेरा की गांठें ख़त्म हो जाएं, अन्यथा ये आपके बालों में फंस जाएंगी. इस मिक्स्चर से अपने बालों की इस तरह मालिश करें कि यह आपके बालों को पूरी तरह ढंक ले. इसे 10 मिनट तक लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से बाल धो लें.

एलोवेरा जेल और मेथी दाने

मेथी दाने आपके बालों पर जादुई असर डाल सकते हैं. उनमें ऐन्टेसडन्ट्स हार्मोन होता है, जो बालों को बढ़ाने में और हेयर फ़ॉलिकल्स के पुनर्निर्माण में सहायक होता है, जिससे बालों का झड़ना कम होता है.

एक कप मेथी दाने को रातभर पानी में भिगोएं. सुबह पानी निथार कर इसमें 2 टेबलस्पून ताज़ा एलो वेरा जेल डालें और ब्लेंडर में डालकर इस मिश्रण को एकसार होने तक ब्लेंड करें. इस मिश्रण को अपने स्कैल्प और बालों में अच्छी तरह लगाएं. अपने सिर को शावर कैप से ढंकें और लगभग एक घंटे तक लगा रहने दें. अब अपने बालों को किसी सौम्य शैम्पू से धो लें.

एलोवेरा जेल और आंवला

आंवला में भरपूर मात्रा में विटमिनC और ऐंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो बालों के टेक्स्चर को बेहतर बनाते हैं और बाल झड़ने से रोकते हैं. आंवले के ऐंटी-इन्फ़्लैमटॉरी, ऐंटीबैक्टीरियल और ऐंटीऑक्सिडेंट गुण स्कैल्प को सेहतमंद बनाए रखने में मददगार होते हैं.

एक बोल में 1 टेबलस्पून आंवले का ब्लेंड किया हुआ गूदा, 1 टेबलस्पून ब्लेंड किया हुआ एलो वेरा जेल मिलाएं. इसे स्कैल्प पर लगा कर शावर कैप से ढंक लें. अब 30 से 40 मिनट तक इंतज़ार करें और फिर पानी से स्कैल्प को धो लें. इस नुस्ख़े को सप्ताह में 3 से 4 बार आज़माएं, आपको बेहतरीन नतीजे प्राप्त होंगे|

ब्रोकली खाने के जानें क्या हैं फायदें


Share this story