अपराधी नेताओं के सहारे Madhya Pradesh Election 2018 में दांव लगा रही पार्टियां

अपराधी नेताओं के सहारे Madhya Pradesh Election 2018 में दांव लगा रही पार्टियां

राजनीतिक पार्टी है या अपराधियों का गिरोह

डेस्क -Madhya Pradesh Election 2018 में सभी पार्टियां विधानसभा में अपनी बढ़त बनाने की जुगत में हैं । इसमे की भी पार्टी अछूती नही है ।
चुनाव में जिताऊ candidates पहली प्राथमिकता सभी पार्टियों की बनी रहती है । राजनीति में स्वच्छता और सुचिता की बात करने वाली भाजपा भी दागी प्रत्याशियों पर दाव लगा रही है जिससे किसी भी तरह से सत्ता हथियाया जा सके ।
Madhya Pradesh Election 2018 में 464 candidates 17 प्रतिशत पर criminal cases हैं जिसमे से 295 पर जो लगभग 11 प्रतिशत है उन पर गंभीर प्रवित्ति के cases हैं ।
अगर Madhya Pradesh Election 2013 के आंकड़ों पर नजर डाले तो 407 candidates 16 प्रतिशत आपराधिक रिकार्ड के थे ।

अब इन माननीयों के ऊपर आरोप भी जाएं लीजिये ।
16 candidates पर murder 24 पर attempt to murder और 6 पर kidnapping के cases हैं ।
भाजपा के 65 candidates 30 प्रतिशत जबकि कांग्रेस के 108 या 48 प्रतिशत पर आपराधिक मुकदमे हैं ।

Share this story