गायक मोहम्मद अजीज का हार्ट अटैक से हुआ निधन

गायक मोहम्मद अजीज का हार्ट अटैक से हुआ निधन

डेस्क-मोहम्मद अज़ीज़ कोलकाता से स्टेज शो करके लौट रहे थे. मोहम्मद अजीज ने अस्सी और नब्बे के दशक में एक से बढ़कर एक सुपरहिट गानों को आवाज दी है. कॉमेडियन जॉनी लिवर के भाई जिम्मी ने अपने फेसबुक पोस्ट में अजीज के निधन पर लिखा है |

उन्होंने लिखा है,''सोमवार रात उनका कोलकाता प्रोग्राम में था। मंगलवार दोपहर वह जब मुंबई एयरपोर्ट पर आए तो उनकी तबीयत खराब हो गई. कैब में बैठने के बाद उन्‍होंने ड्राइवर से कहा कि वे ठीक नहीं महसूस कर रहे हैं. फिर उन्‍हें मुंबई के नानावटी अस्‍पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.''

बता दें कि पिछले काफी दिनों से मोहम्मद अजीज की तबीयत ठीक नहीं चल रही थी. उन्हें हाई ब्लड शुगर और कुछ अन्य बीमारियां भी थी.हिंदी सिनेमा को कई बेहतरीन और सुपरहिट गाने देने वाले जाने माने गायक मोहम्मद अजीज का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वो 64 वर्ष के थे

अस्पताल मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल कॉज ऑफ डेथ नहीं पता चल पाई है क्योंकि अस्पताल पहुंचने से पहले ही मोहम्मद अजीज जी की मृत्यु हो गई थी. अब पोस्टमार्टम के बाद ही यह खुलासा हो पाएगा की मृत्यु की वजह क्या थी.

मोहम्मद अजीज, साल 1982 में मुंबई आए तो उन्हें पहला ब्रेक सपन जगमोहन ने दिया था. 2 जुलाई 1954 को कलकत्ता में जन्मे अजीज आज भी अपने 150 साल पुराने घर में रहते थे जो उनके ग्रेट ग्रैंड फादर का है. अजीज ने हिंदी के अलावा उड़िया और बंगला भाषा में भी कई हिट गीत गाए हैं. उनका गाया सुपरहिट गीत फ़िल्म "खुदगर्ज" का ‘मय से ना मीना से’ दुनियाभर में लोकप्रिय हुआ था।

मोहम्मद अजीज को मुन्ना भाई के नाम से भी जाना जाता है।

मोहम्मद अजीज का जन्म पश्चिम बंगाल के अशोकनगर में दो जुलाई 1954 कोहुआ था. अजीज ने बॉलीवुड की हिंदी फिल्मों के अलावा बंगाली, उड़िया और अन्य क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों में प्लेबैक सिंगिंग की. अजीज मोहम्मद रफी के बहुत बड़े फैन थे, उन्हें अनु मलिक ने अमिताभ बच्चन की फिल्म 'मर्द' के टाइटल सॉन्ग 'मैं मर्द तांगे वाला' से हिंदी सिंगिंग में ब्रेक दिया था।

अस्सी और नब्बे के इस मशहूर गायक को एक समय सिंगिंग में मोहम्मद रफ़ी का उत्तराधिकारी कहा जाता था। उन्होंने अलग अलग भाषाओं में 20 हजार से अधिक गाने गाये।

बचपन से ही मोहम्मद रफ़ी के गानों के दीवाने अज़ीज को बॉलीवुड में मुन्ना के नाम से जाना जाता था। बांग्ला फिल्म में गाने से शुरुआत करने वाले अज़ीज को 1984 में अंबर फिल्म में गाने का मौका मिला। लेकिन उनकी आवाज़ की लोकप्रियता अमिताभ बच्चन की फिल्म मर्द से हुई जब उन्होंने ‘मर्द तांगेवाला’ गाया।उन्हें अनु मलिक ने बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक दिया. अमिताभ बच्चन की फिल्म "मर्द" के टाइटल सॉन्ग "मैं हूं मर्द तांगे वाला" से अजीज रातों रात हिंदी प्लेबैक सिंगिंग में सुपरस्टार बन गए.

मोहम्मद अज़ीज ने नौशाद और आर डी बर्मन से लेकर कई नामी संगीतकारों के लिए गाने गाने। उन्होंने नगीना में ‘आजकल कुछ और याद...’, बेताब में ‘तेरा गम अगर न होता...’, राम अवतार में ‘उंगली में अंगूठी...’, सिंदूर में ‘पतझड़ सावन बसंत बहार...’, मुद्दत में ‘प्यार हमारा अमर रहेगा...’, खुदगर्ज़ में ‘ आप के आ जाने से..’, चालबाज़ ‘तेरा बीमार मेरा दिल...’ सहित कई सुपरहिट गाने गाये।

Share this story