एक दर्जन मृतक आश्रित शिक्षकों पर एडी बेसिक ने कसा शिकंजा

एक दर्जन मृतक आश्रित शिक्षकों पर एडी बेसिक ने कसा शिकंजा

दो दिवस के भीतर नियुक्ति पत्र व अन्य अभिलेखों की सघन जांच का निर्देश

आरोपी शिक्षकों को जांच टीम कर सहयोग न देने पर तत्काल वेतन रोकने का दिया निर्देश

बलरामपुर- मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक ने मृतक आश्रित कोटे पर एक पद पर दो दो अध्यापकों के नौकरी करने के मामले पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
एडी बेसिक में बीएसए व खंड शिक्षा अधिकारियों को दो दिवस के भीतर मृतक आश्रित 12 अध्यापकों की मूल नियुक्ति प्रमाण पत्र जांच कराने का निर्देश दिया है निर्धारित अवधि के भीतर यदि इन अध्यापकों में अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो वेतन तत्काल रोकने का निर्देश दिया है।


जिले में फर्जी शिक्षकों का बोल बाला है चाहे परिषदीय हो या माध्यमिक हमेशा फर्जीवाड़े के सुर्खियों में रहा अभी एसटीएफ जिले में 135 फर्जी अध्यापकों पर शिकंजा कसना शुरू हुई किया था कि इसी बीच मृतक आश्रित कोटे पर अवैधानिक तरीके से नौकरी करने के आरोप में 12 शिक्षकों को एडी बेसिक ने नोटिस देकर नियुक्ति प्रमाण पत्र की छायाप्रति तलब करने का निर्देश दिया है इतना ही नहीं इनके नियुक्ति से संबंधित सघन परीक्षण के लिए बीएसए को निर्देशित किया है|

दो दिवस के भीतर इनमें कोई अध्यापक जांच में सहयोग नहीं करता है। तो उसका वेतन नोटिस देते हुए अवरुद्ध कर दिया जाए प्रकरण की जांच में शिथिलता बरतने पर खंड शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी होगी मृतक आश्रित फर्जीवाड़े के आरोप में शामिल शिक्षकों में उच्च प्राथमिक विद्यालय अवरा हवा प्रधानाध्यापक आनंद प्रकाश त्रिपाठी उच्च प्राथमिक विद्यालय चैनपुर प्रधानाध्यापक राजकुमार त्रिपाठी उच्च प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मी नगर प्रधानाध्यापक इब्ने हसन उच्च प्राथमिक विद्यालय दयालडीहां प्रधानाध्यापक कल्बे हसन उच्च प्राथमिक विद्यालय नवलगढ़ प्रधानाध्यापक भूपेंद्र मिश्रा उच्च प्राथमिक विद्यालय बिजोलिया की अनुचर शारदा मिश्रा उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरा रामचंद्र प्रधानाध्यापक अनवर अली उच्च प्राथमिक विद्यालय रमईपुर गौर अनुचर हैदर अली प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर प्रधानाध्यापक रूपेश धर द्विवेदी उच्च प्राथमिक विद्यालय भुकुर वा प्रधानाध्यापक अमरीश कुमार तिवारी उच्च प्राथमिक विद्यालय ओवरी डी प्रधानाध्यापक सैयद अब्दुल बारी उच्च प्राथमिक विद्यालय भैलाया मदनपुर प्रधानाध्यापक सैयद अब्दुल कारी मृतक आश्रित शिक्षक में शामिल है। इन सभी को विभाग में दो दिवस के भीतर मूल नियुक्ति प्रमाण पत्र के साथ विभाग द्वारा मांगे गए अन्य अभिलेखों को उपलब्ध कराने व जांच टीम को पूरा सहयोग देने का निर्देश मिला है।

Face की झाइयां दूर करने के लिए आपनाये ये घरेलू उपाय

Share this story