देश भर के किसानो ने अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में इकट्ठे हुए

देश भर के किसानो ने अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में इकट्ठे हुए

दिल्ली-रामलीला मैदान क्षेत्र के नजदीक किसानों के विरोध करेगे । देश भर के किसान आज अपनी मांगों पर 2 दिन के विरोध में भाग लेने के लिए दिल्ली में इकट्ठे हुए हैं, जिसमें ऋण राहत और फसलों के लिए बेहतर एमएसपी शामिल है।

देश भर से हजारों किसान कर्ज में राहत और उपज के उचित मूल्य समेत अपनी कई मांगों को लेकर दबाव बनाने को दो दिन के प्रदर्शन के लिए बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी में जुटने शुरू हो गए हैं।

राजधानी में चार अलग मार्गों पर मार्च करेंगे

किसान नेताओं ने बताया कि आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और अन्य राज्यों के किसान तीन बड़े रेलवे स्टेशनों आनंद विहार, निजामुद्दीन तथा सब्जीमंडी के बिजवासन से आ रहे हैं और राष्ट्रीय राजधानी में चार अलग मार्गों पर मार्च करेंगे।

किसान मार्च के दौरान दिल्ली में ट्रैफिक बिगड़ने की संभावना है जिसके चलते दिल्लीवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में यह बेहतर होगा कि आज आप जयपुर-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे, निजामुद्दीन होते हुए बंगला साहिब गुरुद्वारा और राजघाट की तरफ जाने से बचें।

Share this story