WhatsApp में आया है नया Feature Voice Message के साथ जुड़ेगी ये सुविधा

इन सभी Voice मैसेज को उनके क्रम में ऑटोमेटिक प्ले कर देगा |

डेस्क-WhatsApp Voice Message को लेकर एक नए Feature की टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर के आने के बाद वॉइस मैसेजिंग का तरीका बदल जाएगा।

जानिए क्या है WhatsApp का नया Feature


इंस्टैंट मैसेजिंग App WhatsApp इन दिनों एक नए फीचर पर काम कर रहा है। ये फीचर जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है। व्हाट्सएप कन्सेक्युटिव वॉइस मैसेज की टेस्टिंग कर रहा है, जिसके तहत यूजर्स द्वारा लगातार भेजे गए वॉइस मैसेज ऑटोमेटिक प्ले हो जाएंगे। व्हाट्सएप के फीचर पर नजर रखने वाली वेबसाइट व्हाट्सएप इस फीचर की टेस्टिंग बीटा वर्जन 2.18.362 पर कर रहा है।

जैसा की नाम से ही साफ है ये फीचर एंड्रॉयड यूजर्स को लगातार वॉइस मैसेज प्ले करने की सुविधा प्रदान करेगा। ये फीचर तब काम करेगा जब दो या दो से ज्यादा वॉइस मैसेज एक साथ व्हाट्सएप पर भेजे जाएंगे। व्हाट्सएप इन सभी वॉइस मैसेज को उनके क्रम में ऑटोमेटिक प्ले कर देगा।

एक Voice Message खुद प्ले करना होगा

  • लेकिन इस फीचर के काम करने के लिए यूजर को कम से कम एक वॉइस मैसेज खुद प्ले करना होगा।
  • हर वॉइस मैसेज के खत्म होने पर व्हाट्सएप एक छोटी सी टोन प्ले करेगा, इसके बाद ऑटोमेटिक दूसरे वॉइस मैसेज प्ले हो जाएंगे।
  • वहीं सभी वॉइस मैसेज प्ले होने के बाद यूजर्स को एक अन्य टोन सुनाई देगी, जो पहले वाली से अलग होगी।
  • फिलहाल इस फीचर को एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, लेकिन कंपनी जल्द ही इस फीचर को आईओएस प्लेटफॉर्म पर भी ला सकती है।
  • इसी प्रकार से व्हाट्सएप स्टिकर सर्च का विकल्प भी ला रही है।
  • जिसकी मदद से यूजर्स विभिन्न स्टिकर पैक को व्हाट्सएप एप पर सर्च कर सकते हैं।
  • गौरतलब है कि व्हाट्सएप ने अक्टूबर महीने में स्टिकर फीचर को जारी किया था, जिसे दिवाली के मौके पर लोगों ने जमकर इस्तेमाल किया है|

ठंडक में बिल्कुल भी न करें इन चीजों का सेवन

Share this story