WhatsApp का नया फीचर अब WhatsApp पर भी होंगे विज्ञापन

WhatsApp के नये फीचर से यूजर्स का मूड खराब होगा |

डेस्क-इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अब तक विज्ञापन फ्री है और यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है. लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत जल्द खत्म होगी. 2019 की शुरुआत से आपको वॉट्सऐप पर भी विज्ञापन मिलने शुरू होंगे.

WhatsApp पर विज्ञापन का ये होगा तरीका

  • चूंकि वॉट्सऐप Facebookऔर से काफी अलग है और उनके मुकाबले यह ज्यादा पर्सनल भी होता है.
  • इसलिए कंपनी वॉट्सऐप स्टेटस फीचर में विज्ञापने देने की तैयारी की है. ठीक ऐसा ही ऐड का मॉडल में है जो Instagram Facebookकी ही कंपनी है.
  • WhatsApp स्टेटस फीचर में विज्ञापनों की शुरुआत एक साथ एंड्रॉयड और iOS पर होगी. लेकिन आपके पास इसे बंद करने का ऑप्शन नहीं होगा.
  • यानी विज्ञापन देखना आपके लिए जरूरी होगा.

WhatsApp पर टार्गेटेड ऐड देने के खिलाफ थे वॉट्सऐप के फाउंडर्स

  • वॉट्सऐप के दोनों फाउंडर्स प्राइवेसी को लेकर काफी सख्त थे और वो वॉट्सऐप पर विज्ञापन देने के भी खिलाफ थे.
  • लेकिन वॉट्सऐप को इसके दोनों फाउंडर्स ब्रिएन और जेन ने फेसबुक के हाथों बेच दिया था
  • अब दोनों ही फाउंडर्स वॉट्सऐप का हिस्सा नहीं हैं और फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग इसे अपनी तरह से चला रहे हैं.
  • Facebookने ये हिंट कई बार दिया है कि वॉट्सऐप पर विज्ञापन दिए जाएंगे, लेकिन अब तक यह साफ नहीं है कि इसमे किस तरह के ऐड होंगे.
  • सिर्फ स्टेटस में विज्ञापन मिलेंगे या फिर कंपनी कोई और मॉडल लेकर आएगी
  • .पॉपुलर वॉट्सऐप न्यूज पोर्टल WAbetainfo ने ट्विटर पर एक पोल किया. इसमें पूछा गया कि क्या स्टेटस ऐड फीचर के बाद भी आप वॉट्सऐप यूज करते रहेंगे?
  • यह विज्ञापन स्टेटस अपडेट्स के बीच दिखेंगे, चैट्स में नहीं.
  • फेसबुक ने ये हिंट कई बार दिया है कि वॉट्सऐप पर विज्ञापन दिए जाएंगे, लेकिन अब तक यह साफ नहीं है कि इसमे किस तरह के ऐड होंगे.
  • सिर्फ स्टेटस में विज्ञापन मिलेंगे या फिर कंपनी कोई और मॉडल लेकर आएगी.
  • इस पोल में 60 फीसदी लोगों ने कहा कि वो वॉट्सऐप यूज करते रहेंगे, जबकि 40% लोगों ने कहा कि वो वॉट्सऐप यूज करना छोड़ देंगे|

aapkikhabar इस उम्र में महिलाओं को जरूर कराने चाहिए Medical Test

Share this story