दिल्ली में किसानों के विरोध में राहुल गांधी ने कहा मोदी जी बस खाली भाषण दिए जा रहे हैं

दिल्ली में किसानों के विरोध में राहुल गांधी ने कहा मोदी जी बस खाली भाषण दिए जा रहे हैं

दिल्ली-दिल्ली में किसानों के विरोध में राहुल गांधी ने कहा मोदी जी ने वादा किया था कि एमएसपी बढ़ेगा, प्रधानमंत्री ने बोनस का वादा किया था, लेकिन अभी स्थिति को देखो, खाली भाषण दिए जा रहे हैं और कुछ भी नहीं कर सकते है |

दिल्ली में किसानों के विरोध में राहुल गांधी ने कहा यदि उद्योगपतियों के ऋण को माफ कर दिया जा सकता है, तो किसानों के कर्ज को भी माफ कर दिया जाना चाहिए। मैं भारत के किसानों को आश्वासन देता हूं, हम आपके साथ हैं, डरो मत। आपकी शक्ति न है देश को बनया है |

किसान मार्च में दिल्ली आए किसानों के लिए दिल्ली पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं। कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए दिल्ली पुलिस के दो हजार से अधिक पुलिसकर्मियों के अलावा अतिरिक्त सुरक्षा बलों की 21 कंपनियां तैनात रहेंगी। इनमें भारी संख्या में महिला पुलिस बल को भी तैनान किया गया है। सारे इंतजाम मध्य दिल्ली और नई दिल्ली के लिए किए गए हैं।

मार्च रामलीला मैदान से चलकर संसद की ओर कूच करेगा। दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त प्रवक्ता अनिल मित्तल ने बताया कि किसान मार्च के लिए दिल्ली पुलिस के दो हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इनमें 1796 पुलिस अधिकारी, सिपाही व सब इंस्पेक्टर पद तक के हैं। 166 अधिकारी इंस्पेक्टर से अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त तक के रहेंगे।

समाजसेवी मेधा पाटकर भी हुईं शामिल
किसानों ने बिजवासन से रामलीला मैदान के लिए कूच किया। करीब 26 किमी के सफर में रास्ते भर किसान नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ते रहे। देर शाम किसानों का काफिला रामलीला मैदान पहुंचा। बीच रास्ते में वंदेमातरम मार्ग पर समाजसेवी मेधा पाटकर भी यात्रा में शामिल हुई।

किसान बोले, संसद मार्च में खलल डालने की कोशिश न करे सरकार
तमिलनाडु से दिल्ली पहुंचे किसानों का कहना है कि शुक्रवार को संसद मार्च में सरकार खलल डालने की कोशिश न करे। अगर पुलिस ने किसानों को रोकने की कोशिश तो वह नग्न होकर मार्च करेंगे। किसानों का यह समूह आत्महत्या कर चुके अपने साथी किसानों की खोपड़ी लेकर आया है। इनके नेता पी. अय्याकन्नू ने कहा कि दक्षिण भारतीय नदी जोड़ कृषक संगठन के करीब 1200 किसान रामलीला मैदान में हैं। इससे पहले भी किसानों का यह संगठन दिल्ली के जंतर मंतर पर अजब-गजब तरीकों से प्रदर्शन कर चुका है।

Share this story