अगर आप भी Retirement लेना चाहते हैं तो इन बातों रखे खास ध्यान

अगर आप भी Retirement लेना चाहते हैं तो इन बातों रखे खास ध्यान

अगर आप Retirement के बाद ज्यादा धन बचाने की सोच रहे हैं तो आपको महंगाई को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

डेस्क- अगर आप Retirement के बारे में सोच रहे हैं तो सबसे पहले यह सुनिश्चित कर लें कि पैसे बचाने और निवेश करने में आप कितने सक्षम हैं। आप जितने कम उम्र में बचत के लिए सोचेंगे उतना ही आपके लिए बेहतर होगा।

Retirement के बाद आदमी आराम चाहता है। रिटायरमेंट के बाद व्यक्ति के पास काफी सारी समय रहता है। आप अगर चाहें तो इस फ्री वक्त का सदुपयोग करके फिर से आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ अपने बाकी के जीवन को और खुशनुमा बना सकते हैं।

केवल 33 %कामकाजी भारतीय नियमित रूप से रिटायरमेंट के लिए बचत करते हैं।

आज हम आपको ऐसे टिप्स बता रहे हैं जो Retirement के बाद आपके काफी काम आ सकती हैं

Shani Dev कि पूजा करते समय जाने किन बातों का रखे विशेष ध्यान

महंगाई को नजरअंदाज न करें

  • अगर आप रिटायरमेंट के बाद ज्यादा धन बचाने की सोच रहे हैं तो आपको महंगाई को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
  • यदि आप रिटायरमेंट के बाद ज्यादा बचत नहीं कर पाते हैं और महंगाई बढ़ती है तो आपको किसी और पर निर्भर रहना होगा।
  • महंगाई से आपका खर्च बढ़ जाएगा जिससे वर्तमान का खर्च में ज्यादा हो जाएगा।
  • अगर आप यह सोच रहे हैं कि आप महीने में कितनी बचत करेंगे महंगाई को ध्यान में रखें।

निवेश

  • अपने प्रोफाइल में निवेश के कई विकल्प रखें।
  • इससे रिटायरमेंट के वक़्त आपको ज्यादा दिक्कत नहीं होगी।
  • मान लीजिए आपने कई सारे निवेश किए हैं और उसमें से किसी एक में घाटा हो जाता है तो उसकी भरपाई पोर्टफोलियो का दूसरा निवेश कर देगा।
  • ऐसा बहुत कम या शायद ही होगा जब सभी निवेश घाटे में चले जाएंगे।

विश्लेषण करते रहें

  • अपने निवेश का विश्लेषण करते रहें। इससे आपको पता चलता रहेगा कि आपके निवेश की क्या स्थिति है।
  • आपको कितना फायदा हो रहा है या निवेश के बाद आप कितने नुकसान में हैं।
  • अगर निवेश में आपको घाटा होता है तो चिंता न करें इंतजार करें आगे अच्छा रिटर्न मिल सकता है।
  • याद रखें निवेश हमेशा लॉन्ग टर्म के लिए करें।

कर्ज का भुगतान करे

  • आप अपने रिटायरमेंट से पहले सभी कर्ज का भुगतान कर दें।
  • जैसे कार लोन, होम लोन, एजुकेशन लोन, हमेशा ध्यान रखें कि रिटायरमेंट के वक़्त आपके ऊपर को लोन न रहे, इस तरह आप रिटायरमेंट के वक़्त खुशहाल जीवन बिता पाएंगे।

जाने कैसे करें सर्दियों के मौसम में बच्चों की देखभाल

Share this story