बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा बांस के सहारे लटकता बिजली का तार

बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा बांस के सहारे लटकता बिजली का तार

टूटे बास पर लटकते तार कॉलोनीवासी को कर रहे परेशान

विधुत विभाग से कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का नहीं हुआ समाधान

बलरामपुर-मुख्यालय से सटे तहसील परिसर के बगल छोटा घुसाह कॉलोनी में बांस के सहारे जर्जर विधुत तार कभी भी बड़े दुर्घटना का कारण बन सकते हैं विद्युत पोल के अभाव में टूटे व सड़े बांस पर पूरे कॉलोनी में बिजली के तार लटके विभागीय उदासीनता को बयां कर रहे हैं कॉलोनी वासियों ने विधुत विभाग सहित जिला प्रशासन से अविलंब इस समस्या के समाधान की मांग की है ।

  • सदर तहसील से सटे छोटा ध्रुशाह मैं करीब 1 साल से बिजली के खंभे के अभाव में जर्जर बांस पर कॉलोनी के प्रत्येक घरों में बिजली सप्लाई की गई है|
  • कॉलोनी में कहीं कहीं बिजली के तार कैसे लटके हुए हैं जो वाहन चलाते हुए वाहन चालकों सहित पैदल यात्रियों के लिए भी बड़ी दुर्घटना का कारण बने हुए हैं|
  • इतना ही नहीं हल्की सी बरसात आंधी आने पर मोहल्ले वासियों को जर्जर विद्युत तार से कोई अनहोनी ना हो जाए आशंका सताने लगती है|
  • कॉलोनी वासियों की मानें तो कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया है|
  • लेकिन शायद विद्युत महकमे के अधिकारियों को बड़े दुर्घटना का इंतजार है इसी कारण इतनी बड़ी समस्या का समाधान करने से महकमा दूरी बनाए हुए हैं|
  • कॉलोनी के अनुराग मोहन पांडे अर्चना पांडे कृष्ण मोहन वेद प्रकाश नीलम पांडे विकास कांत पियूष कुमार आशीष कुमार राधिका देवी गगन देवाचार्य आदि ने जिलाधिकारी से
  • जर्जर विद्युत तारों से निजात दिलाने की मांग की है इस संबंध में क्षेत्र के विद्युत विभाग के जेई प्रशांत कुमार तिवारी ने ने बताया इस समस्या के बारे में जानकारी मिली है
  • जल्द ही कॉलोनी वासियों के समस्या का समाधान किया जाएगा परमानेंट विद्युत पोल लगाया जाएगा।

घर बैठ ही Internet से कैसे निकाले खसरा खतौनी


Share this story