mutual fund के लिए अब कर सकते है Online आवेदन

mutual fund के लिए अब कर सकते है Online आवेदन

डेस्क-Mutual fund मार्केट निवेशकों को लाभ दे रहा है इससे यह निवेशकों की पसंद बनता जा रहा है आज निवेशकों को पता है कि अपनी राशि कहां लगानी है और कैसे लगानी है।

फिर भी कई बार, निवेशक बाज़ार में आना चाहता है और पैसा लगाना चाहता है लेकिन एजेंट से उसे सही सलाह नहीं मिलती है। अधिकतर Mutual fund कंपनियां अपने प्रोडक्टस Online उपलब्ध करवाती हैं जिसमें कोई परेशानी नहीं है।

AMC Websites
Online निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा है कि ये ऑनलाइन कंपनियां निवेश पर आपसे कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लेती हैं। फिर भी, इन Websites के माध्यम से निवेश करने पर शुरू में आपको कलेक्शन सेंटर या फंडिंग कंपनी के यहां आवेदन पत्र जमा करवाने जैसे काम करने होंगे। आसानी से उस फंड हाउस की Websites से फोरम डाउनलोड करें इसे भरें, पैन कार्ड की कॉपी और अन्य केवाईसी जैसे जानकारी भरकर इसे जमा करवाएं।

इसे भी पढ़े -इस तरीके से mutualfund में लगाये पैसे नही होंगे कभी करीब

इसे भी पढ़े -New York में अपना कैंसर का इलाज करने के बाद Sonali Bendre मुंबई के एयरपोर्ट पर आई नजर

  • अपना पोर्टफोलियो नंबर और पिन लेने के बाद आप Online transaction कर सकते हैं।
  • लेकिन, आपको यह प्रक्रिया हर बार करनी होगी जब भी आप किसी फंड हाउस और कंपनी में निवेश करेंगे।
  • कई जगह आप केवाईसी छोड़ सकते हैं, लेकिन इन पिन नंबर्स को ध्यान रखना थोड़ा परेशानी भरा है।

Share this story