Jio यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी Jio अपने यूजर्स को दे रहा है 90 दिनों के लिए फ्री में प्रीमियम सर्विस

Jio यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी Jio अपने यूजर्स को दे रहा है 90 दिनों के लिए फ्री में प्रीमियम सर्विस

Jio ने इस साल मार्च में ये घोषणा की थी कि कंपनी म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Saavn का अधिग्रहण करेगी|

डेस्क-सभी Jio यूजर्स को 90 दिनों के लिए फ्री में मिलेगी ये प्रीमियम सर्विसमार्च के महीने में जियो की ओर से घोषणा की गई थी कि कंपनी डिजिटल म्यूजिक ऐप Saavn का अधिग्रहण करेगी. अब ऐपल ऐप स्टोर में इस म्यूजिक ऐप का नाम नई ब्रांडिंग के साथ नजर आ रहा है.

Aadhaar Card की जगह अब QR Code से खोल सकेंगे Bank Account


 Jio  ने इस साल मार्च में ये घोषणा की थी कि कंपनी म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Saavn का अधिग्रहण करेगी. अब ऐसा लग रहा है कि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो गई है. क्योंकि ऐपल ऐप स्टोर में Saavn का नाम JioSaavn हो गया है. इस मर्जर के बाद से आइकन और नाम में बदलाव हो गया है. हालांकि बहुत हद तक डिजाइन और फीचर्स पहले जैसे ही हैं.

  • ऐपल ऐप स्टोर में Saavn ऐप की जगह नए JioSaavn ऐप ने ले ली है. Jio Music एक अलग ऐप की तरह मौजूद रहेगा.
  • इस चेंजलॉग से जानकारी मिली है कि सभी जियो नेटवर्क यूजर्स को 90 दिनों के लिए मुफ्त में प्रीमियम Saavn प्रो सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा.
  • ऐपल ऐपल स्टोर में JioSaavn ऐप के 6.1 वर्जन में शेयर किए गए चेंजलॉग के मुताबिक ये ऐप सभी जियो यूजर्स के लिए फ्री रहेगा.
  • जियो म्यूजिक यूजर्स अपने निजी प्लेलिस्ट और डाउनलोड्स को नए ऐप में ऐक्सेस कर पाएंगे.
  • इसके अलावा 90 दिनों के लिए फ्री Saavn Pro मेंबरशिप जियो के सभी प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स को दिया जाएगा.
  • iOS पर Saavn के पुराने यूजर्स के लिए ऐप का डिजाइन लगभग पहले जैसा ही रहेगा|
  • केवल JioSaavn की ब्रांडिंग ऐप में देखने को मिलेगी.
  • कंपनी का दावा है कि उनके पास 4.5 करोड़ ट्रैक्स की लाइब्रेरी है, इनमें से कुछ प्लेटफॉर्म पर एक्सक्लूसिव रूप से उपलब्ध है.
  • इस ऐप की साइज करीब 79MB है और इसके लिए iOS 8.0 या उससे ज्यादा के वर्जन पर चलने वाले iPhone, iPad या iPod चाहिए होंगे|
  • अभी ये अपडेट गूगल प्ले और एंड्रॉयड के Saavn ऐप (वर्जन 6.0.6) पर नहीं दिखा है|
  • यहां अभी तक नई ब्रांडिंग लोगो दिखाई नहीं दिया है|

5 दिसंबर से PAN Card में लागू होगा नया नियम

Share this story