Hockey Mens World Cup 2018:Olympic Champion Argentina ने New zealand को 3-0 से हराया

Hockey Mens World Cup 2018:Olympic Champion Argentina ने New zealand को 3-0 से हराया

Argentina की टीम मैच के दौरान हावी रही और गोल करने के अधिक मौके बनाए

डेस्क-Hockey Mens World Cup 2018 Olympic Champion Argentina ने उम्मीदों पर खरा उतरते हुए सोमवार को New zealand को 3-0 से हराकर Hockey Mens World Cup 2018 का Quarter finals में सीधे क्वालीफाई करने की ओर कदम बढ़ाए।

Argentina की टीम मैच के दौरान हावी रही और गोल करने के अधिक मौके बनाए। टीम की ओर से अगस्टिन मजिली (23वें मिनट), लुकास विला (41वें मिनट) और लुकास मार्टिनेज (55वें मिनट) ने गोल दागे जिससे टीम कलिंग स्टेडियम में पूल ए के मैच में तीन अंक हासिल करने में सफल रही।

Argentina की टीम दो मैचों में दो जीत से छह अंक के साथ पूल ए में शीर्ष पर चल रही है। New zealand की टीम दो मैचों में तीन अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। स्पेन और फ्रांस का एक-एक अंक है।

इसे भी पढ़े -Asus का ये नया Smartphone भारत में होगा लॉन्च

इसे भी पढ़े -7 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगा Nokia 7.1 जाने क्या है कीमत और फीचर्स

  • Argentina ने इससे पहले स्पेन को 4-3 से हराया था
  • जबकि New zealand ने अपने पहले मैच में फ्रांस को 2-1 से शिकस्त दी थी।
  • पूल के अपने अंतिम मैच में छह दिसंबर को Argentina का सामना दुनिया की 20वें नंबर की टीम फ्रांस से होगी |
  • जबकि इसी दिन New zealand की टीम स्पेन के खिलाफ खेलेगी।

Share this story