CMO को समस्या से अवगत कराने के बाद भी स्कूल में नहीं पहुंचा कोई चिकित्सक

CMO को समस्या से अवगत कराने के बाद भी स्कूल में नहीं पहुंचा कोई चिकित्सक

मीजल्स रूबेला टीकाकरण से चिकित्सकीय परामर्श न मिलने के कारण कई अभिभावकों ने बच्चों को नहीं लगवाया टीका

बलरामपुर -बलरामपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जीसस एंड मैरी इंटर कॉलेज मीजल्स रूबेला टीकाकरण शिविर लगाया शिविर में चार बूथ लगा कर बच्चों का स्वास्थ्य कार्यकर्ता टीम ने टीकाकरण किया।

जीसस मैरी के 826 बच्चों का हुआ टीकाकरण


विद्यालय प्रशासन क्रेग बटरफील्ड ने अभिभावकों से अनुमति लेने के बाद स्वास्थ्य टीम से स्कूल में शिविर लगाकर टीकाकरण कराने की बात कही टीम ने 4 बूथ बनाकर विद्यालय में पूरे दिन मिजल रूबेला टीकाकरण किया विद्यालय प्रिंसिपल के बटरफील्ड ने बताया विद्यालय में 826 बच्चों का टीकाकरण किया जाना है टीकाकरण के पहले अभिभावकों ने अपने बच्चों को टीकाकरण कराने की अनुमति है विद्यालय प्रशासन ने बताया कि स्कूल में टीकाकरण में लगाए गए स्वास्थ्य कार्यकर्ता में चिकित्सक ना होने से कई अभिभावक जिनके बच्चों का पहले से किसी बीमारी को लेकर इलाज चल रहा है वह टीकाकरण के संबंध में जानकारी के लिए भटकते रहे विद्यालय प्रशासन ने जब सीएमओ से अभिभावकों की समस्या को रखते हुए चिकित्सक को भेजने की बात कही तो उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कार्यकत्री टीकाकरण कराने के लिए पर्याप्त है ऐसी स्थिति में तमाम अभिभावकों के बच्चे चिकित्सकीय परामर्श के अभाव में टीकाकरण से वंचित हो गए हैं फिर फिर भी विद्यालय प्रशासन में अभिभावकों से अनुमति मिलने वाले सभी छात्र-छात्राओं का टीकाकरण कराया है। टीकाकरण में विद्यालय के डॉक्टर सत्येंद्र सिंह सुरेश श्रीवास्तव रचना श्रीवास्तव बीपी पांडे अविनाश त्रिपाठी नताशा बटर फील्ड हाशिम खान अंजू मिश्रा पलक अग्रवाल समन खान आदि का विशेष सहयोग रहा है।

Share this story