खेलकूद प्रतियोगिता में दिव्यांगों ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा

खेलकूद प्रतियोगिता में दिव्यांगों ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा

उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभा का मनवाया लोहा

बलरामपुर-सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग के समेकित शिक्षा के तत्वाधान में दिव्यांग दिवस पर मूक बधिर दिव्यांग बच्चों की खेल प्रतियोगिता स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित की गई खेल प्रतियोगिता में दिव्यांगों ने बढ़ चढ़ कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

दिव्यांग दिवस पर मूक बधिर केंद्र के दिव्यांगों ने दिखाई प्रतिभा


प्रतियोगिता समारोह के मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटू राम व विशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी रहे अतिथियों ने प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया मुख्य अतिथि ने कहा कि दिव्यांग दया के नहीं सम्मान के पात्र है दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना राष्ट्र के विकास को गति देना है विशिष्ट अतिथि में दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए खेल प्रतियोगिता पर सांस्कृतिक कार्यक्रम को सराहनीय कदम बताया खेल प्रतियोगिता में मूक-बधिर दृष्टिबाधित मानसिक मंदता वाले बच्चों ने प्रतिभाग किया खेल प्रतियोगिता में मुख्य रूप से नृत्य नाटक रस्साकशी छूकर पहचानो गुब्बारा दौड़ लंगड़ी दौड़ कुर्सी दौड़ लंबी दौड़ आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई नृत्य प्रतियोगिता में रूबी राज मंगलम नाटक में राज्सेखर व् टीम लंगड़ी दौड़ में सहवाजपुर मेराज सेकंड कर्म कुमार तीसरे स्थान पर रहे कुर्सी दौड़ में वंदना प्रथम सुहैल शाह दूसरे व रुबीना तीसरे स्थान पर रही डायट स्थित मूक बधिर केंद्र का 7 वर्षीय बच्चा ध्यानी कुमार ने सुंदर गायन प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया प्रतियोगिता समारोह में वित्त लेखाधिकारी अश्वनी कुमार जयसवाल जिला समन्वय बालिका शिक्षा अनूप श्रीवास्तव जिला भवन निर्माण प्रभारी एनके सिंह सामुदायिक सहभागिता डीसी निरंकार पांडे जिला कोषाधिकारी एमएच चौधरी रिसोर्स टीचर देशबंधु पांडे कमलेश बहादुर सिंह मीरा सिंह सत्येंद्र सिंह प्रतिमा सिंह विद्याभूषण निसार राकेश कुमार वार्डन बृजेश कुमार जिला एवं शिक्षक राकेश गुप्ता शैलेंद्र पांडे नीलम गुप्ता आदि का प्रतियोगिता के सफल आयोजन में विशेष योगदान रहा।

Share this story