सर्दियों में जाने गाजर खाने से क्या होतें है फायदे

सर्दियों में जाने गाजर खाने से क्या होतें है फायदे

गाजर से फेस पैक तैयार करने की विधि जानने से पहले ये जान लेते हैं कि इससे स्किन को किस तरह के फायदे मिलते हैं|

डेस्क-सर्दियों का मौसम आते ही इन सर्द हवाओं से सबसे ज़्यादा असर पड़ता है हमारी त्वचा पर, ये स्किन को ड्राई और बेजान बना देती है। लेकिन इस मौसम में भी आप इन सभी परेशानियों से बच सकते हैं और आपकी मदद कर सकता है गाजर।

सर्दियों में गाजर खाने के फायदे तो आप सभी जानते ही होंगे, पर गाजर के फेस पैक लगाने से त्वचा को मिलने वालों फायदों के बारे में भी आपको आज पढ़ना चाहिए। आज हम आपको गाजर की मदद से तैयार होने वाले अलग अलग फेस पैक के बारे में बताएंगे।

हल्दी खाना आपकी Health के लिए होता है फायदेमंद

गाजर से फेस पैक तैयार करने की विधि जानने से पहले ये जान लेते हैं कि इससे त्वचा को किस तरह के फायदे मिलते हैं। इसमें विटामिन A के अलावा और भी कई सारे दूसरे विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं जो त्वचा को किसी भी तरह के डैमेज से बचाते हैं।


जाने गाजर खाने के क्या हैं फायदे

गाजर और शहद का फेस पैक

  • इसके लिए आप सबसे पहले दो चम्मच गाजर का जूस लें और उसे एक चम्मच शहद के साथ मिलाएं।
  • अब इस मिश्रण को लगभग 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगा कर रखें।
  • समय पूरा हो जाने पर आप हल्के गुनगुने पानी से इसे धो लें। बेहतर नतीजों के लिए आप इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार कर सकते हैं।
  • आप गाजर घिस लें और एक चम्मच घिसे गाजर में एक चम्मच मलाई और अंडे का सफ़ेद हिस्सा डालें।
  • इन तीनों चीज़ों को अच्छे से मिला लें और अपने चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट तक इसे लगा रहने दें और फिर अपना चेहरा धो लें।
  • ये फेस पैक ड्राई स्किन से परेशान लोगों के लिए बेस्ट है।


गाजर और एप्‍पल साइडर विनेगर

  • ये फेस पैक तैलीय त्वचा के लिए बहुत लाभदायक है।
  • सबसे पहले एक चम्मच गाजर का जूस लें और उसमें एक चम्मच सेब का सिरका मिलाएं।
  • इस मिश्रण को रुई की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं। इसे अपने फेस पर 10 मिनट तक लगा रहने दें और फिर चेहरा धो लें।
  • ऐसा आप सुबह और शाम दोनों वक़्त कर सकते हैं।

गाजर, दूध, आटे और हल्दी का फेस पैक

  • गाजर घिस लें, अब इसमें एक चम्मच दूध, चुटकीभर हल्दी, एक चम्मच चावल का आटा और साथ में एक चम्मच शहद मिक्स करें।
  • इस पेस्ट को आप चेहरे पर तकरीबन 15 मिनट के लिए लगाकर रखें। ये फेस पैक झुर्रियों पर काफी असरदायक है।
  • बेहतर नतीजे पाने के लिए हफ्ते में दो बार इसे लगाएं।


गाजर, सेब और ओट्स का पैक

  • आप एक चम्मच घिसे हुए गाजर में एक चम्मच ओट्स और एक चम्मच कद्दूकस किया हुआ सेब मिलाएं।
  • इन सब को मिक्स करके पेस्ट बना लें।
  • इसे फेस पर लगाएं और 10 मिनट तक सूखने के लिए रखने के बाद हल्के हाथों से रगड़कर छुड़ाएं। ये पैक चमकदार त्वचा पाने में मदद करेगा।

बच्चो की पढाई के लिए Mutual Fund SIP के द्वारा जुटाएं Fund


Share this story