गंजे सिर पर भी अब फिर से आ सकेंगे बाल जाने कैसे

गंजे सिर पर भी अब फिर से आ सकेंगे बाल जाने कैसे

महिलाओं के मुकाबले पुरुषों के बाल कम उम्र में ही झड़ने लगते हैं|


डेस्क-खूबसूरती को बढ़ाने और सुंदर दिखाने में बाल अहम भूमिका निभाते हैं.हर लड़की,और लडके के लिए बालों को स्वस्थ रखना जरूरी होता है.क्योंकि खुद को सबसे आकर्षित दिखाने के लिए लोग तरह-तरह के हेयर स्टाइल अपनाते हैं|


लेकिन अफसोस इस बात का है कि बढ़ती उम्र के साथ-साथ लोगों के सिर के बाल धीरे-धीरे उनका साथ छोड़ने लगते हैं. महिलाओं के मुकाबले पुरुषों के बाल कम उम्र में ही झड़ने लगते हैं|

आप भी अगर झड़ते बालों की समस्या से दुखी हैं, तो अब ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हाल ही में एक स्टडी में दावा किया गया है कि अब गायब हुए बालों को लोग दोबारा से पा सकेंगे.
गंजे सिर पर भी अब दोबारा आ सकेंगे बाल! वैज्ञानिकों ने की खोज
शोधकर्ताओं का मानना है कि चोट या किसी दूसरे कारणों की वजह से गायब हो चुके बालों को दोबारा से उगाने की तरकीब उन्होंने खोज ली है.

गंजे सिर पर भी अब दोबारा आ सकेंगे बाल वैज्ञानिकों ने की खोज

न्यू यॉर्क स्कूल ऑफ मेडिसिन के शोधकर्ताओं ने बाल झड़ने और गंजा होने की समस्या का हल दिमाग में Sonic Hedgehog Pathway को ऐक्टिवेट कर निकाला है. स्टडी की रिपोर्ट के मुताबिक, जब बच्चा मां के गर्भ में होता है तो उस समय Sonic Hedgehog सबसे ज्यादा एक्टिव होता है और बालों की जड़ के आस-पास की कोशिकाओं और ऊतकों का निर्माण होता है. लेकिन जख्मी त्वचा या उम्र बढ़ने के साथ इसका निर्माण रुक जाता है.
गंजे सिर पर भी अब दोबारा आ सकेंगे बाल! वैज्ञानिकों ने की खोज
अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी के मुताबिक, दुनियाभर के पुरुषों में 25 साल की उम्र होने के बाद से ही बाल झड़ने लगते हैं. जबकि, 40 फीसदी महिलाओं में 40 की उम्र के बाद से बाल झड़ने की समस्या शुरू होती है.

Blood Pressure कंट्रोल करने के लिए अपने डाइट में शामिल करे ये चीजें

  • ये स्टडी चूहे पर की गई है, जिसमें चूहे की डैमेज स्किन और फाइब्रोब्लास्ट नाम की कोशिकाओं की जांच की गई है.
  • इन कोशिकाओं से कोलेजन निकलता है. बता दें, कोलेजन एक तरह की प्रोटीन होती है, जो स्किन और बालों के आकार और मजबूती को कायम रखने में मदद करता है.
  • स्टडी की मुख्य शोधकर्ता Dr. Mayumi Ito, ने दिमाग में मौजूद Sonic Hedgehog को एक्टिवेट करके देखा.
  • ये दिमाग में मौजूद कोशिकाओं के बीच सिग्नल भेजने में मदद करता है.
  • स्टडी में पाया गया कि कोशिकाओं के बीच सिग्नल मिलने पर चूहे में चार हफ्तों के अंदर ही बाल दोबारा से उगने लगे.
  • नेचर कम्युनिकेशन जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, चूहों में 9 हफ्तों के बाद ही बालों की जड़ें उगनी दिखाई देने लगी.
  • वैज्ञानिकों को अब तक लगता था कि डैमेज हो चुकी स्किन में कोलेजन बनने की वजह से बालों की ग्रोथ रुक जाती है लेकिन नई स्टडी ने वैज्ञानिकों की इस बात को गलत साबित कर दिया है.
  • अब हम जानते हैं कि बालों के बढ़ने और झड़ने के पीछे कोशिकाएं जिम्मेदार होती हैं.
  • जब शिशु मां के गर्भ में होता है तो उस वक्त ये कोशिकाएं सबसे ज्यादा एक्टिवेट होती हैं, लेकिन उम्र के साथ कमजोर पड़ने लगती हैं.
  • स्टडी के नतीजों में पाया गया कि Sonic Hedgehog के जरिए फाइब्रोब्लास्ट को बढ़ाकर बालों को तीन गुना जल्दी बढ़ाया जा सकता है.
  • कई लोग चोट लगने या जलने के कारण अपने सिर के बालों को खो चुके हैं.
  • लेकिन अब लोगों की डैमेज स्किन में भी बाल आ सकेंगे.
  • ऐसा करने से अच्छे नतीजे सामने आए. इस स्टडी का उद्देश्य मजबूत और बढ़ते बालों के लिए नई दवाइयों का बनाना है.
  • दरअसल, बाजार में जो बालों की जो दवाइयां उपलब्ध हैं उनके कई साइड इफेक्ट्स हैं|

पैसों की तंगी दूर करने के लिए घर में रखे ये 3 चीजें


Share this story