प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कांग्रेस को अपने राजगद्दी के अलावा कुछ नहीं दिखता था

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कांग्रेस को अपने राजगद्दी के अलावा कुछ नहीं दिखता था

राजस्थान-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राजस्थान के करतारपुर में विशाल जनसभाओं को संबोधित कर रहे है और PM मोदी ने कहा कांग्रेस की सोचने की क्षमता और संवेदशीलता के अभाव के कारण गुरु नानक देव जी से जुड़ा है |

प्रधानमंत्री ने ये कहा करतारपुर साहिब पाकिस्तान में चला गया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उन्हें राजगद्दी के अलावा कुछ नहीं दिखता था, ये गुरु परंपरा का आशीर्वाद ही है जिससे हमारी सरकार ने ये कॉरिडोर बनाने का निर्णय लिया |

इसे पहले कहा था कि आज 4 दिसंबर है | भारतीय नौसेना का दिवस है और मैं आज ये नौसेना दिवस पर वीरों की धरती से नौसेना को अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं। विराट समंदर में शौर्य और साहस का प्रतीक बनी हमारी नौसेना हमारे देश की आन, बान और शान है सत्ता के मोह में कांग्रेस पार्टी ने इतनी गलतियां की है |

जिनको आज पूरे देश को भुगतना पड़ रहा है विभाजन के समय अगर कांग्रेस नेताओं में इस बात की थोड़ी भी समझदारी, संवेदशीलता और गंभीरता होती तो 3 किलोमीटर की दूरी पर हमारा करतारपुर हमसे अलग नहीं होता आज अगर करतारपुर कॉरिडोर बन रहा है तो इसका क्रेडिट मोदी को नहीं बल्कि देश की जनता के वोट को जाता है |

आज सरकार बने इतने साल हो गए अब ऐसी खबरें नहीं आती, देश के पैसों की लूट बंद हो गई5 साल पहले अखबार में हेडलाइन होती थी - आज कोयले में इतना घोटाला हुआ, 2जी का घोटाला हुआ, पनडुब्बी में घोटाला हुआ, इसने चोरी की, उसने लूट लिया… ऐसी ही खबरें आती थी। एक ही परिवार की 4 पीढ़ी जिनको न खेत की समझ है न किसान की समझ है उन्होंने ऐसी नीति बनाई कि मेरे देश का किसान बर्बाद हो गया कांग्रेस की गलत नीतियों और पापों का ही परिणाम है कि देश के किसानों को मुसीबत झेलनी पड़ रही है। अगर एक किसान का बेटा, सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री बने होते तो किसानों की ये हालत आज न होती है

Share this story