स्कूलो से क्रीड़ा आयोजन के नाम पर अवेध सुविधा शुल्क वसूली का आरोप

स्कूलो से क्रीड़ा आयोजन के नाम पर अवेध सुविधा शुल्क वसूली का आरोप

परिषदीय बच्चों के खेल में खूब हुआ खेल

बलरामपुर-बेसिक शिक्षा विभाग से आयोजित जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता अव्यवस्था की भेंट चढ़ी बिना इलाकों में खेल आयोजन के सीधे बच्चों को कोरम पूरा करने के लिए जनपद में कीड़ा रैली में उतार कर महज औपचारिकता पूरी कर दी गई।


जिले में 9 शिक्षा क्षेत्र व् 2 नगर शिक्षा क्षेत्र स्थापित है शासनादेश की मानें तो जनपदीय बाल क्रीड़ा रैली के पहले ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सफल बच्चों को जिले में घुसा दिया जाता है सूत्रों की मानें तो पहली बार महज औपचारिकता पूरी करने के लिए बेसिक शिक्षा में गाने ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी नहीं किया जानकारों की मानें तो बीते 3 नवंबर सोमवार को गैसड़ी पचपेड़वा में खाली कोरम पूरा करने के लिए खेल प्रतियोगिता आयोजित कर विभाग ने आनन-फानन में जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित कर जहां शासन की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास किया है वही परिषदीय के बुनियादी प्रतिभा को नजर अंदाज करने का पूरा प्रयास किया है बिना ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के सीधे बच्चों को जिले की खेलकूद प्रतियोगिता के पिच पर उतार देना विभागीय मनमानी को उजागर कर रहा है। जानकारों की मानें तो पहली बार जिले में ऐसी प्रतियोगिता अव्यवस्था के बीच में आयोजित कराई गई है।


प्रत्येक स्कूलों से वसूला गया क्रीड़ा के नाम पर शुल्क

जिले के परिषदीय स्कूलों से जनपदीय बाल क्रीड़ा रैली आयोजन के नाम पर चार चार सौ रुपए सुविधा शुल्क लेने की चर्चा है। शिक्षकों के विरोध के बावजूद भी विभाग के आला अधिकारियों ने जबरन दबाव डालकर प्रत्येक विद्यालय से चार-चार सो रुपए वसूला है। जिसका शिक्षकों ने दबे जुबान विरोध करने के बाद भी सुविधा शुल्क लेना बंद नहीं किया गया।

प्राथमिक व जूनियर शिक्षक संघ में खेल आयोजन समिति जड़े
आरोप

प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष ज्ञान सागर पाठक व पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष कमरुद्दीन अंसारी ने पदाधिकारियों के साथ जनपदीय बाल क्रीड़ा रैली मैं वसूले गए शिक्षकों से सुविधा शुल्क पर नाराजगी जताते हुए रैली से बाई काट रहे दोनों पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से कहा पहली बार है किस जिले में बिना ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कर दी गई कुछेक विद्यालयों से अवैध तरीके से सुविधा शुल्क वसूला गया बिना क्रीडा समिति के बैठक के आनन-फानन में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन ना करा कर सीधे जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता करा कर अपनी पीठ थपथपा ली है ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता ना होने से शिक्षकों पर दबाव डालकर विभाग में मनमानी चयनित बच्चों को लाकर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करा कर महज औपचारिकता पूरी करने का प्रयास किया है ऐसे खेल आयोजन से जिले की प्रतिभाएं कुंठित होंगी वह उन्हें अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करन का प्रयास किया गया है ।


अधिकारी के बोल

बीएसए हरिहर प्रासाद की माने तो जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता नियमानुसार आयोजित किया गया है संघ द्वारा खेल आयोजन के संबंध में विभाग पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं।

Share this story